भारत समेत दुनियाभर में बढ़ते कोरोना संकट का असर अब आईपीएल पर भी पड़ने लगा है. सुरक्षित बायो बबल में मौजूद खिलाड़ियों को अपने परिवार की चिंता सता रही है. भारत के अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के अलावा ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के भी कुछ खिलाड़ियों ने लीग बीच में छोड़ दी है. हालांकि इस बीच बीसीसीआई ने कहा है कि इस से खेल पर कोई असर नहीं पड़ेगा और लीग इसी तरह से जारी रहेगी.
बीसीसीआई के एक अधिकारी के अनुसार, ‘‘आईपीएल जारी रहेगा. कोई छोड़ना चाहता है तो उसमें कोई हर्ज नहीं.’’ साथ ही उन्होंने कहा कि, "यदि दिल्ली में हालात और खराब होते हैं तो हमनें इंदौर और हैदराबाद को विकल्प के तौर पर रखा हुआ है."
हालात पर नजर बनाए हुए हैं ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड
वहीं क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेटर संघ ने संयुक्त बयान में कहा कि, "वे आईपीएल में शामिल अपने क्रिकेटरों, कोच और कमेंटेटरों के संपर्क में हैं और हालात पर नजर रखे हुए हैं." इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड के एक प्रवक्ता ने कहा ,‘‘ हम अपने खिलाड़ियों से लगातार संपर्क में है. इस कठिन समय में हमारी संवेदनायें भारत के लोगों के साथ है.’’
इस बीच कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटर डेविड हसी ने कहा कि, "आईपीएल में शामिल कुछ ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ‘नर्वस’ हैं कि भारत में कोरोना मामलों के बढ़ने के कारण वे स्वदेश कैसे लौटेंगे. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर हसी ने ‘सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड’ से कहा, ‘‘ हर कोई थोड़ा नर्वस है कि ऑस्ट्रेलिया वापिस कैसे जायेगा.’’ हसी ने कहा कि आईपीएल के लिसे कड़ा बायो बबल बनाया गया है लेकिन भारत की मौजूदा स्थिति को देखकर खिलाड़ियों का चिंतित होना स्वाभाविक है.
भारत में पिछले कुछ दिन से रोजाना कोरोना के तीन लाख से अधिक मामले सामने आ रहे हैं. ब्रिटेन और न्यूजीलैंड समेत कई देशों ने भारत से यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया है. ऑस्ट्रेलिया ने भी उड़ानों में 30 प्रतिशत कटौती कर दी है और आगे प्रतिबंध की आशंका है. आईपीएल का फाइनल 30 मई को अहमदाबाद में होगा. ऑस्ट्रेलियाई बोर्ड टूर्नामेंट पूरा होने पर अपने खिलाड़ियों की वापसी के लिये चार्टर्ड विमान का इंतजाम कर सकता है. ऑस्ट्रेलिया के 14 खिलाड़ी अभी लीग में हैं उनके अलावा कोच रिकी पोंटिंग और साइमन कैटिच, कमेंटेटर मैथ्यू हेडन, ब्रेट ली, माइकल स्लेटर और लीजा स्थालेकर भी यहां हैं.
अश्विन, जाम्पा, रिचर्डसन और एंड्रयू टाय ने छोड़ा टूर्नामेंट
आरसीबी ने एक बयान में कहा, "एडम जाम्पा और केन रिचर्डसन निजी कारणों से स्वदेश लौट रहे हैं और बाकी मैचों में नहीं खेलेंगे. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर पूरी तरह से उनके साथ है और हरसंभव मदद कर रहा है.’’
वहीं दिल्ली कैपिटल्स के आर अश्विन ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ रविवार को मैच जीतने के बाद ट्वीट किया, ‘‘ मैं कल से आईपीएल के इस सीजन से ब्रेक ले रहा हूं. मेरा परिवार कोरोना महामारी से लड़ रहा है और इस कठिन समय में उसे मेरी मदद की जरूरत है.’’ उन्होंने कहा, "अगर हालात सही दिशा में जाते हैं तो मैं वापसी करूंगा. धन्यवाद दिल्ली कैपिटल्स.’’ समझा जाता है कि उनके परिवार का कोई सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.
राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज एंड्रयू टाय ने भारत में कोरोना मामलों के बढ़ने के कारण अपने देश में प्रवेश निषेध होने की आशंका से आईपीएल बीच में ही छोड़ दिया और दावा किया कि ऑस्ट्रेलिया के कई क्रिकेटर यह फैसला ले सकते हैं. टाय ने सोमवार को दोहा के ‘सेन रेडियो’ से कहा, ‘‘इसके कई कारण है लेकिन मुख्य कारण यह है कि पर्थ में भारत से लौटने वाले लोगों के होटलों में पृथकवास के मामले बढ गए हैं. पर्थ सरकार पश्चिम ऑस्ट्रेलिया में प्रवेश करने वालों की संख्या में कटौती करने की कोशिश में है.’’ साथ ही उन्होंने कहा,‘‘ मैने सोचा कि देश में प्रवेश नहीं मिले, उससे पहले ही रवाना हो जाऊं. बबल में लंबा समय बिताना काफी थकाऊ है. अगस्त से अब तक मैं सिर्फ 11 दिन बबल से बाहर रहा हूं और अब घर जाना चाहता हूं .’’
यह भी पढ़ें
IPL 2021: लंबे समय बाद एक साथ नजर आए धोनी और विराट, फैंस को भाया दोनों का अंदाज