IPL 2021 Points Table: सनराइजर्स हैदराबाद की शर्मनाक हार के बाद प्वाइंट टेबल में हुआ बदलाव, जानिए सभी टीमों का हाल
IPL 2021 Points Table: दिल्ली के खिलाफ मिली हार के बाद सनराइजर्स हैदराबाद की टीम प्ले ऑफ की रेस से बाहर हो गई है. जानिए प्वाइंट टेबल की ताज़ा अपडेट.
Indian Premier League 2021 Points Table: आईपीएल 2021 (IPL 2021) के 33वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. इस सीज़न में आठ मैचों में हैदराबाद की यह सातवीं हार है. इसके साथ ही वो प्ले ऑफ (Play Off) की रेस से लगभग बाहर हो गई है. आइये जानें कि इस मुकाबले के बाद अब प्वाइंट टेबल (Points Table) में सभी टीमों की स्थिति क्या है.
टॉप पर पहुंची दिल्ली
दिल्ली कैपिटल्स ने बीती रात सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर प्वाइंट टेबल में एक बार फिर पहला स्थान हासिल कर लिया. दिल्ली की 9 मैचों में यह सातवीं जीत है. इसके साथ ही उसके 14 अंक हो गए हैं. दिल्ली का प्ले ऑफ में क्वालीफाई करना तय है. हालांकि, अब उसकी लड़ाई पहला स्थान हासिल करने की होगी.
दूसरे नंबर पर खिसकी चेन्नई
दिल्ली की जीत के बाद एमएस धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स प्वाइंट टेबल में दूसरे नंबर पर खिसक गई है. चेन्नई के आठ मैचों में 12 अंक हैं. वहीं सीएसके का नेट रन रेट दिल्ली कैपटल्स से भी बेहतर है. वहीं विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर आठ मैचों में 10 अंको के साथ तीसरे नंबर पर है.
जानिए बाकी टीमों का हाल
मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के सामान अंक हैं. दोनों ने आठ-आठ मैचों में चार-चार मैच जीते हैं. लेकिन मुंबई फिलहाल चौथे और राजस्थान पांचवें नंबर पर है. इसके अवाला कोलकाता नाइट राइडर्स आठ मैचों में छह अंको के साथ छठे नंबर पर है. वहीं पंजाब किंग्स 9 मैचों में छह अंको के साथ सातवें और सनराइजर्स हैदराबाद आठ मैचों में दो अंको के साथ सबसे निचले स्थान यानी आठवें नंबर पर है.