Indian Premier League 2021 Points Table: आईपीएल 2021 (IPL 2021) के 43वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. इस सीज़न में 11 मैचों में राजस्थान की यह सातवीं हार है. इसके साथ ही वो प्ले ऑफ (Play Off) की रेस से लगभग बाहर हो गई है. आइये जानें कि इस मुकाबले के बाद अब प्वाइंट टेबल (Points Table) में सभी टीमों की स्थिति क्या है. 


टॉप पर कायम है चेन्नई सुपर किंग्स


एमएस धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स की टीम अंक तालिका में फिलहाल पहले नंबर पर कायम है. चेन्नई ने इस सीज़न में अब तक 10 मैचों में से आठ मैचों में जीत दर्ज की. उसका नेट रन रेट भी काफी बेहतर है. चेन्नई और दिल्ली कैपिटल्स दोनों ही टीमों के 16-16 अंक हैं, लेकिन चेन्नई का नेट रन रेट +1.069 है जबकि दिल्ली का नेट रन रेट +0.562 है. इसी वजह से 16 अंक होने के बावजूद दिल्ली की टीम अंक तालिका यानी प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है. 


जानें आरसीबी, केकेआर और मुंबई का हाल


विराट कोहली की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने इस सीज़न में अब तक 11 मैचों में से सात मैचों में जीत दर्ज की है, और वो प्वाइंट टेबल में 14 अंको के साथ तीसरे नंबर पर है. कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस दोनों ही टीमों ने 11-11 मैचों में से 5-5 मैचों में जीत दर्ज की है. दोनों ही टीमों के 10-10 अंक हैं, लेकिन केकेआर का नेट रन रेट बेहतर है. इसलिए कोलकाता चौथे और मुंबई पांचवें नंबर पर है. 


जानिए बाकी टीमों का हाल


पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स ने इस सीज़न में अब तक 11-11 मैच खेले हैं. इस दौरान दोनों ही टीमों ने 4-4 मैचों में जीत दर्ज की है जबकि 7-7 मैचों में हार का सामना किया है. लेकिन केएल राहुल की अगुवाई वाली पंजाब छठे और संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान सातवें नंबर पर है. वहीं 10 मैचों में सिर्फ दो मैच जीतने वाली सनराइजर्स हैदराबाद की टीम आठवें नंबर पर है. ये तीनों ही टीमें प्ले ऑफ की रेस से बाहर हो चुकी हैं.