IPL 2021: रोजाना हो रहे आईपीएल मुकाबले के बाद प्वॉइंट टेबल में भी बदलाव हो रहा है. पंजाब किंग्स ने शुक्रवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए आईपीएल के 14वें सीजन के 26वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 34 रनों से मात दी. इससे पंजाब की टीम को बड़ा फायदा हुआ है. वह आईपीएल प्वॉइंट टेबल में पांचवें स्थान पर पहुंच गई है.
पंजाब किंग्स की सात मैचों में यह तीसरी जीत है और टीम अब छह अंकों के साथ प्वॉइंट टेबल में पांचवें नंबर पर पहुंच गई है. बैंगलोर को सात मैचों में दूसरी हार का सामना करना पड़ा है और टीम 10 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर कायम है. पंजाब और मुंबई इंडियंस के एक समान छह-छह अंक है, लेकिन मुंबई बेहतर रन रेट के कारण पंजाब से एक स्थान आगे है. चेन्नई 10 अंकों के साथ तालिका में टॉप पर है. टीम ने छह में से पांच मैच जीते हैं. इस सीजन सीएसके का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स के 10-10 अंक है. लेकिन बेहतर रन रेट के कारण दिल्ली दूसरे और बैंगलोर तीसरे स्थान पर है. मुंबई चौथे और कोलकाता नाइट राइडर्स 7 मैचों में 2 जीत और पांच हार के साथ छठे स्थान पर है. केकेआर की टीम का प्रदर्शन इस सीजन बेहद खराब रहा है. उनके मध्यक्रम और टॉप आर्डर दोनों के बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं. कोलकाता ने कुछ मैच तो काफी नजदीकी अंतर से हारे हैं.
वहीं, राजस्थान रॉयल्स 6 मैचों में चार हार और 2 जीत के साथ प्वॉइंट टेबल में 7वें स्थान पर है. राजस्थान की परेशानी इस सीजन विदेशी खिलाड़ियों का चोटिल होना रहा है. सनराइजर्स हैदराबाद आठवें नंबर पर है. उसे इस सीजन 6 मैचों में केवल 1 में जीत मिली है. जबकि 5 में उसे हार का मुंह देखना पड़ा है.