IPL 2021: पोलार्ड ने लगाया इस सीजन का सबसे लंबा छक्का, गेंदबाज भी रह गया हैरान
पोलार्ड से पहले इस साल के आईपीएल में अब तक का सबसे लंबा छक्का मारने का रिकॉर्ड आरसीबी के ग्लेन मैक्सवेल के नाम था. साथ ही पोलार्ड ने इस मैच में अपनी पारी के दौरान आईपीएल में अपने 200 छक्के भी पूरे कर लिए हैं.
आईपीएल में कल खेले गए मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने सनराईजर्स हैदराबाद को 13 रनों से हराकर इस टूर्नामेंट में अपनी दूसरी जीत दर्ज की. मुंबई की इस जीत में किरण पोलार्ड का खास योगदान रहा जिन्होंने 22 गेंद में नाबाद 35 रन की पारी खेली. अपनी इस पारी के दौरान पोलार्ड ने तीन शानदार छक्के भी मारे, जिसमें से एक 105 मीटर की दूरी तक गया. आईपीएल 2021 का अब तक का ये सबसे बड़ा छक्का है. साथ ही पोलार्ड ने आईपीएल के इतिहास में अपने 200 छक्के भी पूरे कर लिए हैं. वो इस टूर्नामेंट में ये उपलब्धि हासिल करने वाले छठे बल्लेबाज हैं.
मुंबई की बल्लेबाजी के दौरान हैदराबाद के स्पिनर मुजीब उर रहमान 17वां ओवर फेंकने आए. पोलार्ड ने मुजीब की पहली ही गेंद पर 105 मीटर का छक्का मार दिया जिसे देखकर वो भी हैरान रह गए. इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलाेर के ग्लेन मैक्सवेल के नाम इस साल अब तक का सबसे लंबा छक्का लगाने का रिकॉर्ड था. उन्होंने 100 मीटर का छक्का लगाया था. मुंबई के ही सूर्यकुमार यादव ने भी इस साल 99 मीटर का छक्का लगाया है. मुंबई इंडियंस ने भी अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से पोलार्ड के इस लंबे छक्के को लेकर ट्वीट किया है. मुंबई ने अपने इस ट्वीट में 105 लिखते हुए शानदार इमोजी भी डाले हैं.
आईपीएल में 200 छक्के लगाने वाले छठे बल्लेबाज बने
साथ ही इस धाकड बल्लेबाज ने आईपीएल में एक और उपलब्धि हासिल कर ली है. वो आईपीएल में 200 छक्के लगाने वाले छठे बल्लेबाज बन गए हैं. आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की इस लिस्ट में पंजाब किंग्स के लिए खेलने वाले वेस्टइंडीज के सिक्सर किंग क्रिस गेल पहले स्थान पर मौजूद हैं. गेल ने आईपीएल के अपने 134 मैचों में 351 छक्के लगाने का कारनामा किया है. उनके बाद इस लिस्ट में आरसीबी के लिए खेलने वाले मिस्टर 360 एबी डिविलियर्स का नाम आता है जिन्होंने अब तक आईपीएल में खेले अपने 171 मैचों में 237 छक्के लगाए हैं. इस लिस्ट में पोलार्ड की ही टीम मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा (217) तीसरे और सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (216) चौथे स्थान पर काबिज हैं. आरसीबी के कप्तान विराट कोहली इस सूची में पांचवे स्थान पर मौजूद हैं.
यह भी पढ़ें
IPL 2021: बल्लेबाजों से बेहद खफा हैं डेविड वार्नर, बताया क्यों नहीं मिल रही जीत
IPL 2021: रोहित शर्मा के नाम एक और कीर्तिमान दर्ज, आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के लगने वाले भारतीय बने