इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) टूर्नामेंट की एक खासियत यह भी है कि इसमें दोस्त और हमवतन खिलाड़ी भी एक -दूसरे के खिलाफ मैदान में उतरते हैं. टीम और और खिलाड़ी विपक्षी टीम को हराने के लिए लिए कड़ी मेहनत करते हैं लेकिन मैच के बाद विपक्ष की टीम के अपने करीबी लोगों से पहले जैसा दोस्ती का रवैया रहता है. कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स की 7-विकेट की जीत के दौरान ऐसा ही नजारा देखने को मिला. सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने पहले ही ओवर में शिवम मावी की धुनाई करते हुए छह चौके लगाकर दिल्ली को अच्छी शुरुआत दी.
मावी ने वाइड बॉल फेंककर अपने ऑवर की शुरुआत की लेकिन फिर पृथ्वी शॉ ने सभी गेंदो पर चौके जड़े. ये दोनों पहले साथ-साथ खेलते रहे हैं. मावी और शॉ ने 2018 में एक साथ अंडर -19 विश्व कप जीता था. मावी ने मैच के बाद शॉ को पकड़ लिया और मजाकिया अंदाज में उसकी गर्दन पकड़ कर दूर तक ले गए.
पृथ्वी शॉ की विस्फोटक पारी
कोलकाता की तरफ से मिले 154 रन के लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी दिल्ली ने 16.3 ओवर में सिर्फ तीन विकेट खोकर आसानी से यह मैच जीता.
पृथ्वी शॉ इस जीत के हीरो रहे .उन्होंने दिल्ली के लिए सिर्फ 41 गेंदो में 200 के स्ट्राइक रेट से 82 रनों की विस्फोटक पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 11 चौके और तीन छक्के निकले. शॉ ने सिर्फ 18 गेंदो में अपना अर्धशतक पूरा किया, जो इस सीज़न का सबसे तेज़ अर्धशतक है.
धवन और पंत का भी चला बल्ला
शॉ के अलावा दिल्ली के लिए शिखर धवन 47 गेंदो में 46 रन बनाए. अपनी इस पारी में उन्होंने चार चौके और एक छक्का लगाया. वहीं, कप्तान ऋषभ पंत ने आठ गेंदो में दो चौको और एक छक्के की बदौलत 16 रन बनाए.
यह भी पढ़ें-
PBKS vs RCB: ऐसी हो सकती है पंजाब और बैंगलोर की प्लेइंग इलेवन, जानें पिच रिपोर्ट और मैच प्रिडिक्शन