आईपीएल 2021 में कल खेले गए मैच में पंजाब किंग्स को कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों पांच विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा. पंजाब के कप्तान केएल राहुल अपनी टीम की इस हार से बेहद निराश दिखे और उन्होंने टीम की खराब बल्लेबाजी को इस हार का जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा है कि टीम को जल्द से जल्द नए हालात के अनुसार खुद को ढालना होगा. साथ ही उन्होंने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच को भी बल्लेबाजी के लिए कठिन बताया है. 


मैच के बाद कप्तान राहुल ने कहा, "मुझे नहीं पता मुझे क्या कहना चाहिए. हमने बेहद ही खराब प्रदर्शन किया. अहमदाबाद की इस नयी पिच पर हमें खुद के खेल को और बेहतर तरीके से ढालना चाहिए था और बल्लेबाजी करते हुए 20 से 30 अतिरिक्त रन बनाने चाहिए थे. हां पिच धीमी थी और गेंद भी नीचे रह रही थी लेकिन 123 रन फिर भी बेहद काम स्कोर था. कुछ बल्लेबाजों ने आसानी से अपने विकेट गंवा दिया जिसके चलते हमें हार का सामना करना पड़ा. पिच पर दोहरा उछाल था और गेंद कई बार ऊपर नीचे रह रही थी."


नए हालात के साथ तालमेल बैठना जरूरी 


साथ ही राहुल ने कहा, "शुरुआत के छह ओवर में इस बात का अंदाजा लगाना कठिन था कि इस पिच पर किस तरह के शॉट खेलने चाहिए. अहमदाबाद में इस आईपीएल का ये पहला मैच था ऐसे में पहले बल्लेबाजी करते हुए पिच को भांपना आसान नहीं था. हालांकि हमें जल्द से जल्द नए हालात से तालमेल बैठा लेना चाहिए था लेकिन हम ऐसा करने में नाकाम रहे. अभी इस मैदान पर हमें कुछ मैच और खेलने हैं और उम्मीद है की हम इन गलतियों से सबक जरुर लेंगे."


रवि बिश्नोई के शानदार कैच पर राहुल ने कहा, "रवि बिश्नोई ने जो सुनील नारायण का कैच पकड़ा वो जबर्दस्त था. हम एक अच्छी फील्डिंग साइड हैं. हमारे पास जोंटी रोड्स जैसे  फील्डिंग कोच हैं जो हर एक ट्रेनिंग सेशन में हमसे बेहतर से बेहतर निकालने की कोशिश करते हैं. उनके फील्डिंग के मापदंड बेहद कड़े हैं और उनके सामने सभी खिलाड़ियों को कड़ी परीक्षा से गुजरना होता है. मैदान के बाहर भी उनकी ऊर्जा कमाल की है और अब इसका असर टीम के खिलाड़ियों पर भी दिखने लगा है."


यह भी पढ़ें 


RCB vs DC: ये हो सकती है बैंगलोर और दिल्ली की प्लेइंग इलेवन, जानें पिच रिपोर्ट और मैच प्रिडिक्शन


IPL 2021: दिल्ली के खिलाफ सुपर ओवर में मिली हार के बाद फूटा विलियम्सन का गुस्सा, कही ये बात