Did Deepak Hooda Break the Rules Related to Corruption: संयुक्त अरब अमीरात में आईपीएल 2021 के दूसरे हाफ की शुरुआत हो चुकी है. मंगलवाक को राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच मैच खेला गया. इस मैच में पंजाब किंग्स को दो रनों से हार का सामना करना पड़ा. भले ही इस मैच में पंजाब के ऑलराउंडर दीपक हूडा कुछ खास कमाल नहीं कर सके, लेकिन फिर भी वह सुर्खियों में बने हुए हैं. दरअसल, इस मैच से पहले सोशल मीडिया पर किए गए पोस्ट को लेकर दीपक हूडा मुश्किल में फंस गए हैं. अब एंटी करप्शन यूनिट पता लगाएगी कि कहीं उन्होंने भ्रष्टाचार विरोधी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन तो नहीं किया है.
जानिए पूरा मामला?
दरअसल, राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच से पहले दीपक हूडा ने सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर पोस्ट की थी. इस तस्वीर में हूडा पंजाब किंग्स का हेटमेट पहने दिख रहे हैं. उन्होंने फोटो शेयर कर कैप्शन में लिखा, 'हम आ रहे हैं'. साथ ही उन्होंने अपने फ्रेंचाइज़ी को भी पोस्ट में टैग किया. भारतीय क्रिकेट बोर्ड की एंटी करप्शन यूनिट के अधिकारियों को शक है कि दीपक हूडा ने भ्रष्टाचार विरोधी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन किया है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बीसीसीआई करप्शन को लेकर काफी सख्त है, और उसने इसे लेकर कई पॉलिसी भी बनाई हुई हैं. बीसीसीआई की एंटी करप्शन यूनिट के प्रमुख शबीर हुसैन यूएई में खेले जा रहे आईपीएल 2021 के दूसरे हाफ में कड़ी नज़र रखे हुए हैं.
दीपक हूडा ने शेयर की थी ये तस्वीर