IPL 2021: पंजाब किंग्स के बॉलिंग कोच बोले- केएल राहुल नहीं बल्कि ये दो खिलाड़ी हैं कोलकाता के खिलाफ जीत के हीरो
IPL 2021: पंजाब किंग्स के गेंदबाजी कोच डैमियन राइट ने कहा, "मैं वास्तव में उन दोनों से खुश हूं. वे बहुत मेहनत करते हैं और अब यह सब रंग ला रहा है. काम करने में सक्षम होना वास्तव में अच्छा है."
![IPL 2021: पंजाब किंग्स के बॉलिंग कोच बोले- केएल राहुल नहीं बल्कि ये दो खिलाड़ी हैं कोलकाता के खिलाफ जीत के हीरो IPL 2021: punjab kings bowling coach Damien Wright said Mohammed Shami and Arshdeep Singh are the heroes of victory against Kolkata IPL 2021: पंजाब किंग्स के बॉलिंग कोच बोले- केएल राहुल नहीं बल्कि ये दो खिलाड़ी हैं कोलकाता के खिलाफ जीत के हीरो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/02/27fa36a2b9573db5b5a24b3a292166d9_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Punjab Kings vs Kolkata Knight Riders: आईपीएल 2021 में कल पंजाब किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को रोमांचक मुकाबले में पांच विकेट से मात दी. इस मैच में पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने 67 रनों की मैच विनिंग पारी खेली. वहीं अंत में शाहरुख खान ने सिर्फ 9 गेंदो में 22 रन बनाए. हर तरफ इन दोनों की जमकर तारीफ हो रही है. लेकिन पंजाब किंग्स के बॉलिंग कोच का मानना है कि कल केकेआर के खिलाफ जीत में अहम योगदान तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह का रहा और यही दोनों जीत के हीरो हैं.
पंजाब किंग्स के गेंदबाजी कोच डैमियन राइट ने कहा कि कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मिली जीत के असली हीरो मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह हैं. अर्शदीप ने 32 रन देकर तीन विकेट लिए जबकि शमी ने 23 रन देकर एक विकेट लिया था.
डैमियन राइट, "मैं वास्तव में उन दोनों से खुश हूं. वे बहुत मेहनत करते हैं और अब यह सब रंग ला रहा है. काम करने में सक्षम होना वास्तव में अच्छा है." पंजाब किंग्स के गेंदबाजी कोच ने रवि बिश्नोई की भी तारीफ की. टीम में वापस आने के बाद से लेग स्पिनर ने सात विकेट चटकाए हैं.
राइट ने कहा, "मुझे लगता है कि बिश्नोई एक सुपरस्टार हैं. वह आने वाले कई सालों के लिए कुछ खास होने जा रहे हैं. वह हमारे गेंदबाजी आक्रमण में असली अंतर ला रहे हैं. बिश्नोई हमें विविधता देने में सक्षम रहे हैं, और विकेट भी लेते हैं."
बता दें कि पंजाब ने केकेआर को 20 ओवर में सात विकेट पर 165 रनों पर रोकने के बाद तीन गेंदें शेष रहते पांच विकेट से मुकाबला जीता था. इस जीत के साथ ही उसने प्लेऑफ के लिए अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)