IPL 2021: पंजाब किंग्स ने आदिल रशीद और नाथन एलिस को अपनी टीम में किया शामिल, RCB ने भी किए चार बदलाव
IPL 2021: इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीज़न का दूसरा चरण 19 सितंबर से यूएई में खेला जाएगा. इसके लिए टीमों ने अपनी अपनी टीमों कुछ बदलाव किए हैं.
IPL 2021: इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीज़न का दूसरा चरण शुरू होने में अब एक महीने से भी कम का वक्त रह गया है. दरअसल, आईपीएल 2021 की शुरुआत इसी साल अप्रैल-मई में भारत में हुई थी, लेकिन कुछ खिलाड़ियों के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद इसे बीच में ही रोक दिया गया था. अब 19 सितंबर से एक बार फिर आईपीएल 2021 की शुरुआत होगी. हालांकि, आईपीएल 2021 का दूसरा चरण भारत की बजाय संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में खेला जाएगा. आईपीएल 2021 के दूसरे लेग से पहले पंजाब किंग्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर समेत कई टीमों ने अपनी अपनी टीमों में बदलाव किया है.
KKR, RR और PBKS ने किए ये बदलाव
राजस्थान रॉयल्स ने इंग्लैंड के जोफ्रा आर्चर के बदले न्यूजीलैंड के ग्लेन फिलिप्स को लिया है. वहीं एंड्र्यू टाई की जगह दक्षिण अफ्रीका के तबरेज शम्सी रॉयल्स की टीम में जुड़ेंगे. वहीं पंजाब किंग्स ने रिले मेरेदिथ की जगह ऑस्ट्रेलिया के नाथन एलिस को लिया है. इसके अलावा उन्होंने झाय रिचर्डसन के बदले लेग स्पिनर आदिल राशिद को लिया है. साथ ही कोलकाता नाइट राइडर्स ने ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस के बदले न्यूजीलैंड के टिम साउथी को शामिल किया है.
RCB ने किए चार बदलाव
विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आईपीएल 2021 के बाकी बचे 31 मैचों के लिए अपनी टीम में चार बदलाव किए हैं. आरसीबी ने अपनी टीम में सिंगापुर में जन्में और ऑस्ट्रेलिया में पले बढ़े विस्फोटक बल्लेबाज़ टिम डेविड, श्रीलंका के स्पिन ऑलराउंडर वनिन्दु हसरंगा और तेज़ गेंदबाज़ दुष्मांता चमीरा और इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी जॉर्ज गार्टन को अपनी टीम में शामिल किया है.
टिम डेविड को फिन एलन की जगह टीम में शामिल किया गया है. इसके अलावा वनिन्दु हसरंगा और दुष्मांता चमीरा को एडम जेम्पा और डेनियल सैम्स की जगह टीम में शामिल किया गया है. वहीं जॉर्ज गार्टन को केन रिचर्डसन की जगह मौका मिला है.