IPL 2021: पंजाब किंग्स के स्पिनर रवि बिश्नोई बोले- सिर्फ विकेट लेने से नहीं जीते जाते मैच, इस चीज़ से भी मिलता है फायदा
IPL 2021: रवि बिश्नोई ने आईपीएल 2021 में अब तक छह मैचों में 9 विकेट लिए हैं. साथ ही इस दौरान उनका इकॉनमी रेट सिर्फ 6.17 का रहा है.
Kolkata vs Punjab: आईपीएल 2021 में आज कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स की टीमें आमने-सामने होंगी. इस मैच से पहले पंजाब किंग्स के युवा लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने डॉट गेंदों को महत्व देते हुए कहा है कि यह विपक्षी टीम के बल्लेबाजों पर दबाव बनाता है और टीम की जीत सुनिश्चित करता है.
बिश्नोई ने क्रिकेट डॉट कॉम से कहा, "आप हमेशा हर गेंद पर विकेट लेना चाहते हैं, लेकिन आपको यह भी पता होता है कि यह संभव नहीं है. हालांकि, यह संभव है कि आप कई डॉट गेंदें फेंके और बल्लेबाज को खुलकर हिट ना करने दें."
इस 21 साल के युवा गेंदबाज ने आईपीएल 2021 में अब तक छह मैचों में 9 विकेट लिए हैं और वह आईपीएल के इस सीजन में इकॉनोमी रेट के मामले में चेन्नई सुपर किंग्स के मोइन अली और रॉयल चेलेंजर्स बैंगलोर के शाहबाज अहमद से पीछे हैं. बिश्नोई ने आईपीएल 2021 में अब तक सिर्फ 6.17 के इकॉनमी रेट से रन दिए हैं.
बिश्नोई ने आगे कहा, "डॉट बॉल्स बल्लेबाज पर दबाव डालती हैं और कई बार दूसरे छोर से गेंदबाजी कर रहे अन्य गेंदबाज को आपके प्रयास का फायदा मिलता है. यह हम सभी के लिए मायने रखता है, क्योंकि हम चाहते हैं कि हमारी टीम जीते. मैं ज्यादा से ज्यादा डॉट गेंदे फेंक दबाव बनाने की कोशिश करता हूं."
इस लेग स्पिनर ने कहा कि खेल के छोटे फॉर्मेट में लेग स्पिनर मैच विनर्स हो सकते हैं. उन्होंने कहा, "बद्री की नई गेंद के साथ गेंदबाजी शानदार है और यह ऐसा है जिसे आप लेग स्पिनर के तौर पर चाहते हैं. इमरान ताहिर हमेशा विकेट के लिए भागते हैं और अमित मिश्रा एक पारंपरिक लेग स्पिनर हैं."