IPL 2021 Qualifier 1: CSK के खिलाफ मैच से पहले दिल्ली के कोच रिकी पोंटिंग ने भरी हुंकार, कहा- हमारा टूर्नामेंट अब शुरू हुआ
DC vs CSK: रविवार को दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल 2021 का पहला क्वालीफायर मुकाबला खेला जाएगा. इस मैच से पहले दिल्ली के कोच रिकी पोंटिंग ने बड़ा बयान दिया है.
![IPL 2021 Qualifier 1: CSK के खिलाफ मैच से पहले दिल्ली के कोच रिकी पोंटिंग ने भरी हुंकार, कहा- हमारा टूर्नामेंट अब शुरू हुआ IPL 2021 Qualifier 1: Before the match against CSK, Delhi coach Ricky Ponting shouted said our tournament has started now IPL 2021 Qualifier 1: CSK के खिलाफ मैच से पहले दिल्ली के कोच रिकी पोंटिंग ने भरी हुंकार, कहा- हमारा टूर्नामेंट अब शुरू हुआ](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/09/8f3f11ad7f6f743f02d26e88d32bef92_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ricky Ponting on Playoffs Matches: दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच रिकी पोंटिंग ने कहा है कि भले ही उनकी टीम ने चेन्नई सुपर किंग्स को ग्रुप स्टेज में दो बार हराया है, लेकिन प्लेऑफ के मुकाबले पूरी तरह अलग होते हैं. उन्होंने साथ ही कहा कि उनका टूर्नामेंट अब शुरू हुआ है. दिल्ली का क्वालीफायर-1 में सामना चेन्नई सुपर किंग्स से रविवार को दुबई में होगा.
फ्रेंचाइजी की तरफ से जारी प्रेस रिलीज़ के अनुसार, पोंटिंग ने कहा, "मुझे लगता है कि हमें बहुत आश्वस्त होना चाहिए. हमने लीग मैचों में उन्हें दो बार हराया है, लेकिन जैसा कि आप जानते हैं, प्लेऑफ के खेल पूरी तरह से अलग हैं, और हमारा टूर्नामेंट वास्तव में अब शुरू होता है."
उन्होंने आगे कहा, "हम सुनिश्चित करेंगे कि हम चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खुद को सही मानसिकता में लाएं. वे भी एक बहुत अच्छी टीम हैं, वे पूरे टूर्नामेंट में हमारे साथ बराबरी पर रहे हैं. हम एक प्लेइंग ग्रुप के रूप में और एक फ्रेंचाइजी के रूप में उनका पूरा सम्मान करते हैं."
"We have played good cricket. The challenge now for us over the next week is to play great cricket."@RickyPonting reflects on last night's loss, positives from the game and league stage's analysis after #RCBvDC 😍#YehHaiNayiDilli #IPL2021 #DCSpecials @OctaFX @sofiteldxbpalm pic.twitter.com/JhuQyoCXyd
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) October 9, 2021
पोंटिंग का मानना है कि दुबई में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ लीग चरण के फाइनल मैच में दिल्ली की हार से उनकी टीम को गलतियों पर विचार करने और क्वालीफायर-1 से पहले उसमें सुधार करने का मौका मिला है. उन्होंने कहा, "यह खेल के अंत को देखते हुए निराशाजनक था और जिस तरह से हम हारे हमारे लिए यह निराशाजनक था, लेकिन मैं इससे बिल्कुल भी दुखी नहीं हूं. मैं वास्तव में सोचता हूं कि यह अच्छी बात है, क्योंकि यह लड़कों को सोचने का मौका देगा कि हम रविवार के खेल के लिए कैसे सुधार कर सकते हैं और यह एक छोटा बदलाव है, इसलिए आपको चीजों को भूलकर अगले गेम पर ध्यान देना शुरू करना होगा."
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)