Delhi Capitals vs Chennai Super Kings Qualifier 1: आज ऋषभ पंत की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स और एमएस धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल 2021 का पहला क्वालीफायर मुकाबला खेला जाएगा. यह मैच भारतीय समयानुसार शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा. इस मुकाबले को जीतने वाली टीम फाइनल में प्रवेश कर जाएगी. वहीं हारने वाली टीम एलिमिनेटर मुकाबले की विजेता टीम से दूसरा क्वालीफायर मैच खेलेगी. आइये जानें कि इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है.
चेन्नई सुपर किंग्स भले ही आईपीएल 2021 के प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली पहली टीम थी, लेकिन लीग स्टेज में लगातार तीन हार के बाद टीम के कप्तान एमएस धोनी आज दिल्ली के खिलाफ अपनी प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकते हैं. चेन्नई ने अपने आखिरी लीग मैच में रॉबिन उथप्पा का अंतिम ग्यारह में शामिल किया था, लेकिन उथप्पा चेन्नई के लिए अपने पहले मैच में कुछ कमाल नहीं कर सके. ऐसे में आज के अहम मुकाबले में उनका बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है.
सुरेश रैना की वापसी तय
मिस्टर आईपीएल के नाम से मशहूर सुरेश रैना भले ही इस सीज़न में फॉर्म में नहीं हैं. लेकिन उनके अपार उनुभव को देखते हुए कप्तान धोनी उन्हें आज प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकते हैं. धोनी के बाद रैना दूसरे सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं. साथ ही उनके पास बड़े मैचों का अपार अनुभव भी है.
ऐसी हो सकती है प्लेइंग इलेवन
चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन- फाफ डू प्लेसिस, रुतुराज गायकवाड़, सुरेश रैना, मोईन अली, अंबाती रायडू, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर और जोश हेजलवुड.