आईपीएल 2021 में कल खेले गए एक बेहद ही रोमांचक मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने केकेआर को 10 रनों से हराकर हारी हुई बाजी अपने नाम कर ली. मुंबई की इस जीत में लेग स्पिनर राहुल चहर का अहम रोल रहा. चहर ने चार ओवर में 27 रन देकर चार विकेट झटके और मैच अपनी टीम के पक्ष में मोड़ दिया. चहर ने अपनी इस सफलता का श्रेय टीम के कप्तान रोहित शर्मा को दिया है. मैच के बाद प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा, "मुझे ये तो यकीन था कि एक स्पिनर के तौर पर मैं इस मैच को पलट सकता हूं. लेकिन ये कप्तान रोहित शर्मा का मेरे ऊपर विश्वास था जिसकी वजह से मैं इस मैच में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर पाया."


चहर ने कहा, "मैच के दौरान कप्तान ने मुझे आत्मविश्वास से गेंदबाजी करने को कहा. वो लगातार मेरी हौसलाअफजाई करते हुए कह रहे थे, 'तुम अच्छी गेंदबाजी कर रहे हो, कई बार मैं भी नेट्स पर तुम्हारी गेंदों को समझ नहीं पाता हूं. केकेआर के बल्लेबाजों के साथ भी यहीं होगा. तुम अपना फोकस बनाए रखो और सही लाइन और लेंथ पर गेंदबाजी करो'."



90 किमी/घंटे की रफ्तार से फेंक सकता हूं गेंद 


मैन ऑफ द मैच राहुल चाहर ने कहा, "इस मैच में टीम पर काफी दबाव था. हालांकि मुंबई के साथ ये मेरा चौथा सीजन है. मै नेट्स पर पोलार्ड और हार्दिक जैसे पॉवर हिटर समेत कई शीर्ष बल्लेबाजों को गेंदबाजी कराता आ रहा हूं इसलिए इस तरह के हालात में मेरे ऊपर इतना दबाव नहीं रहता. शायद यहीं वजह है कि उस वक्त मेरे दिमाग में ज्यादा कुछ नहीं चल रहा था. मैं 90 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से स्पिन गेंद फेंक सकता हूं, यह मेरी ताकत है."


साथ हीं उन्होंने कहा, "मुझे राहुल त्रिपाठी का विकेट लेकर अच्छा लगा, मुझे अपनी काबिलियत पर भरोसा हो गया है. मैं शुभमन गिल को अच्छे से जानता हूं, मुझे पता था कि वह लगातार मेरी गेंद पर बड़े शॉट नहीं खेल सकता है." चहर ने बताया कि, छोटा स्कोर डिफेंड करते हुए भी टीम ने कभी हार नहीं मानी. उन्होंने बताया, "क्रुणाल पांड्या ने भी इस मैच में शानदार गेंदबाजी की. हम दोनों को ही विकेट से काफी ज्यादा मदद मिल रहीं थी जिसका हमनें भरपूर फायदा उठाया. ये एक बेहद ही करीबी मैच था लेकिन हमें यकीन था कि डेथ ओवरों में ट्रेंट बोल्ट और जसप्रीत बुमराह मैच को हमारे पक्ष में मोड़ देंगे."


यह भी पढ़ें


RCB vs SRH: ये हैं दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े, जानिए आज के मैच में किसका पलड़ा है भारी


IPL 2021: मुंबई के खिलाफ जीतता हुआ मैच हारी केकेआर, पूर्व खिलाड़ियों ने की टीम की बैटिंग की आलोचना