IPL 2021: Ravindra Jadeja की शानदार फील्डिंग, क्रिस गेल और केएल राहुल को किया आउट, देखें वीडियो
हमें मालूम है कि वो बेहतरीन फिल्डर हैं और इस बात को एक बार फिर उन्होंने साबित किया है. इस मैच के दौरान उन्होंने पंजाब के कप्तान केएल राहुल को डाइरेक्ट थ्रो पर आउट किया तो वहीं क्रिस गेल का शानदार कैच भी पकड़ा.
तेज गेंदबाज दीपक चाहर (4/13) की शानदार गेंदबाजी के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स ने वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल के आठवें मुकाबले में पंजाब किंग्स को शुक्रवार को 106 रन पर रोक लिया. चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का यह 200वां मैच है और इस मुकाबले में उन्होंने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. चाहर ने शानदार गेंदबाजी कर कप्तान के फैसले को सही साबित कर दिया. उन्होंने चार विकेट लिए.
इस मैच की पहली पारी में बेशक चाहर की गेंदबाजी सर्वाधिक कमाल की रही लेकिन एक और चीज ऐसी हुई जिसकी क्रिकेट फैन्स जमकर तारीफ कर रहे हैं. वो है रवींद्र जडेजा की फिल्डिंग.
हमें मालूम है कि वो बेहतरीन फिल्डर हैं और इस बात को एक बार फिर उन्होंने साबित किया है. इस मैच के दौरान उन्होंने पंजाब के कप्तान केएल राहुल को डाइरेक्ट थ्रो पर आउट किया तो वहीं क्रिस गेल का शानदार कैच भी पकड़ा.
केएल राहुल को रन आउट किया
चेन्नई सुपर किंग्स के लिए तीसरा ओवर लेकर दीपक चाहर आए. ओवर की पांचवीं गेंद पर क्रिस गेल ने एक रन लेने दौड़े लेकिन तेजी से रवींद्र जडेजा गेंद पर लपके और बाएं हाथ से स्ट्राइकर एंड पर सटीक थ्रो किया. केएल राहुल क्रीज में नहीं पहुंच सके और आउट हो गए. केअल राहुल ने महज पांच रन बनाए.
"Ravindra Jadeja is the Best fielder in the World. You cannot take a runs against Ravi Jadeja as fielder." - Gautam Gambhir#jadeja #CSKvPBKS @imjadeja | @GautamGambhir
— Akshayrajsinh Mahendrasinh Sarvaiya (@AkshayrajsinhS) April 16, 2021
Bapu Rocks! pic.twitter.com/7kXIBC8HmO
क्रिस गेल का शानदार कैच
इसके बाद जब क्रिस गेल ने गेंद को पांचवें ओवर में ड्राइव करने की कोशिश की तो गेंद हवा में गई और जडेजा ने उसे लपक लिया.