IPL 2021: आईपीएल 2021 के पहले मैच में पांच विकेट लेने वाले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के तेज़ गेंदबाज़ हर्षल पटेल ने अनकैप्ड खिलाड़ियों को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने आज कहा कि वह इस सीज़न में यह देखकर खुश हैं कि सभी टीमों के कप्तान अहम मौकों पर अनकैप्ड खिलाड़ियों पर विश्वास दिखा रहे हैं. 


गौरतलब है कि उन्होंने यह बयान पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच के बाद दिया है. इस मैच में पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल ने अनकैप्ड गेंदबाज अर्शदीप सिंह को आखिरी ओवर दिया था, जब राजस्थान को जीत के लिए 13 रनों की जरूरत थी. वहीं आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने खुद हर्षल पटेल को डेथ ओवरों के लिए टीम में रखा है. 


पटेल ने कहा, "यह अच्छा है कि कोहली ने मेरे लिए भूमिका को स्पष्ट कर दिया है. क्योंकि आपकी भूमिका में स्पष्टता हमेशा अच्छी रहती है. किसी भी खेल की तैयारी करते समय यह मानसिक और कौशल-वार मदद करता है. यह एक अच्छा चलन है, कप्तान इस बात का अहसास कर रहे हैं कि अनकैप्ड भारतीय गेंदबाज भी विकेट और जिम्मेदारी ले सकते हैं."


पटेल ने अब तक 49 आईपीएल मैच खेले हैं और इस दौरान 51 विकेट लिए हैं और उनका इकॉनमी रेट 8.69 रन प्रति ओवर है. गुजरात में पैदा हुए पटेल ने हरियाणा के लिए खेलना शुरू किया था, क्योंकि गुजरात में उन्हें मौका नहीं मिल रहा था. 2018 के बाद पटेल ने अपनी बैटिंग में भी काम करना शुरू किया. 


पटेल ने कहा, "2018 तक लोगों ने मुझमें बहुत दिलचस्पी नहीं ली. क्योंकि उन्होंने मुझे एक गेंदबाज के रूप में देखा था. मैंने इसे अपमान के रूप में लिया और अपनी बल्लेबाजी पर भी काम करना शुरू कर दिया. मैं कोई ऐसा व्यक्ति नहीं हूं जो तकनीकी रूप से अच्छा हो लेकिन मैं स्कोर कर सकता हूं."