IPL 2021: विराट कोहली ने एबी डिविलियर्स को मारा ताना, मिस्टर 360 का करारा जवाब
इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन के शुरू होने में अब बेहद कम वक्त बचा है. 9 अप्रैल को साल 2021 के आईपीएल का पहला मुकाबला गत विजेता मुंबई इंडियंस बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के बीच खेला जाएगा. इस बीच आरसीबी के दो दिग्गज खिलाड़ी कप्तान विराट कोहली और मिस्टर 360 के नाम से मशहूर एबी डिविलियर्स के बीच बहस की खबर आ रही है.
नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन के शुरू होने में अब बेहद कम वक्त बचा है. 9 अप्रैल को साल 2021 के आईपीएल का पहला मुकाबला गत विजेता मुंबई इंडियंस बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के बीच खेला जाएगा. इस बीच आरसीबी के दो दिग्गज खिलाड़ी कप्तान विराट कोहली और मिस्टर 360 के नाम से मशहूर एबी डिविलियर्स के बीच बहस की खबर आ रही है.
दरअसल आरसीबी कैप्टन विराट कोहली ने हाल ही में ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया था. इस वीडियो में कोहली ट्रैडमिल पर दौड़ते और जिम में एक्सरसाइज करते नजर आ रहे हैं. कोहली ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, ' आराम का कोई दिन नहीं, यहां से सिर्फ स्पीड' इस वीडियो पर डिविलियर्स ने भी कमेंट किया.
एबी ने लिखा कि मैं भी जल्द टीम से जुड़ने वाला हूं. डिविलियर्स के कमेंट पर कोहली ने रिप्लाई करते हुए लिखा, 'उम्मीद है कि विकेट्स के बीच में आज भी आपकी रनिंग तेज होगी.' कोहली के इस ट्वीट पर डिविलियर्स ने करारा जवाब देते हुए लिखा, 'कल रेस लगाते हैं और फिर देखते हैं कि ज्यादा तेज कौन दौड़ता है.'
No rest days. From here on its all about speed #IPL pic.twitter.com/ULkpYmO1uI
— Virat Kohli (@imVkohli) March 29, 2021
बता दें कि एबी डिविलियर्स शुरुआत से ही आरसीबी के साथ जुड़े हुए हैं. कोहली और एबी की दोस्ती भी शानदार है. हाल ही में कोहली ने स्वीकार किया था कि टी20 सीरीज से पहले उन्होंने डिविलियर्स से सलाह ली थी. एबी ने उन्हें कहा था कि बस बॉल को देखो और मारो. कोहली और एबी के बीच अगर रेस होती है तो यह मुकाबला शानदार होगा.