इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 14वां सीज़न 09 अप्रैल से 30 मई के बीच खेला जाएगा. आईपीएल के 14वें सीज़न का पहला मैच 09 अप्रैल को चेन्नई में मौजूदा चैम्पियन मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच शाम 7.30 बजे खेला जाएगा. वहीं आईपीएल 2021 का फाइनल मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 30 मई को खेला जाएगा.


वहीं विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 09 अप्रैल को गत चैंपियन मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपने अभियान का आगाज़ करेगी, जो टूर्नामेंट का पहला मैच भी होगा. यह मैच चेन्नई में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा. आईपीएल 2021 में कुल 11 डबल हेडर्स मुकाबले होंगे, जहां छह टीमें दोपहर में तीन मैच और दो टीमें दोपहर में दो मैच खेलेंगी. दोपहर के मुकाबले साढ़े तीन बजे और शाम के मैच साढ़े सात बजे शुरू होंगे.


RCB ने नीलामी में खरीदे आठ खिलाड़ी


गौरतलब है कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आईपीएल 2021 की नीलामी में कुल आठ नए खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया. आरसीबी ने नीलामी में ग्लेन मैक्सवेल (14.25 करोड़ रुपये), सचिन बेबी (20 लाख रुपये), रजत पाटीदार (20 लाख रुपये), मोहम्मद अजहरुद्दीन (20 लाख रुपये), काइल जैमीसन (15 करोड़ रुपये), डैनियल क्रिश्चियन (4.80 करोड़ रुपये), सुयश प्रभुदेसाई (20 लाख रुपये) और केएस भारत (20 लाख रुपये) को खरीदा.


नीलामी के बाद बैंगलोर की पूरी टीम (Royal Challengers Bangalore Full Squad)


रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर- विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, जोश फिलिप (विकेटकीपर), एबी डिविलियर्स (विकेटकीपर), पवन देशपांडे, वाशिंगटन सुंदर, डेनियल सैम्स, युजवेंद्र चहल, एडम जैम्पा, शाहबाज़ अहमद, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी, केन रिचर्डसन, हर्षल पटेल, ग्लेन मैक्सवेल, सचिन बेबी , रजत पाटीदार, मोहम्मद अजहरुद्दीन, काइल जैमीसन, डैनियल क्रिश्चियन, सुयश प्रभुदेसाई और केएस भारत.


रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का पूरा शेड्यूल (IPL 2021 Royal Challengers Bangalore Full Schedule)


9 अप्रैल, शुक्रवार शाम 7.30 बजे, चेन्नई : मुंबई इंडियंस बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर


14 अप्रैल, बुधवार शाम 7.30 बजे चेन्नई : सनराइजर्स हैदराबाद बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर


18 अप्रैल, रविवार 3.30 बजे चेन्नई : रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स


22 अप्रैल, गुरुवार शाम 7.30 बजे मुंबई : रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम राजस्थान रॉयल्स


25 अप्रैल, रविवार 3.30 बजे मुंबई : चेन्नई सुपर किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर


27 अप्रैल, मंगलवार शाम 7.30 बजे अहमदाबाद : दिल्ली कैपिटल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर


30 अप्रैल, शुक्रवार शाम 7.30 बजे अहमदाबाद : पंजाब किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर


3 मई, सोमवार शाम 7.30 बजे अहमदाबाद : कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर


6 मई, गुरुवार शाम 7.30 बजे अहमदाबाद : रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम पंजाब किंग्स


9 मई, रविवार शाम 7.30 बजे कोलकाता : रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम सनराइजर्स हैदराबाद


14 मई, शुक्रवार शाम 7.30 बजे कोलकाता : रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम दिल्ली कैपिटल्स


16 मई, रविवार 3.30 बजे कोलकाता : राजस्थान रॉयल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर


20 मई, गुरुवार 3.30 बजे कोलकाता : रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम मुंबई इंडियंस


23 मई, रविवार शाम 7.30 बजे कोलकाता : रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम चेन्नई सुपर किंग्स


यह भी पढ़ें- 


IPL 2021 MI Full Schedule: जानें मुंबई इंडियंस का पूरा शेड्यूल, टीम और जरूरी बातें