टीम के ट्रेनिंग कैम्प में युजवेंद्र चहल, नवदीप सैनी, मोहम्मद सिराज, हर्षल पटेल, शाहबाज अहमद, पवन देशपांडे, मोहम्मद अजहरुद्दीन, रजत पाटीदार, सचिन बेबी, सुयाश प्रभुदेसाई और केएस भारत भाग ले रहे हैं जबकि बाकी खिलाड़ी बाद में कैम्प से जुड़ेंगे. आरसीबी ने एक बयान में कहा, 'बाकी खिलाड़ी सात दिन की अनिवार्य आइसोलेशन अवधि पूरा करने के बाद कैम्प से जुड़ेंगे.'
आसीबी का नौ दिन का कंडिशनिंग कैम्प क्रिकेट संचालन निदेशक माइक हेसन और मुख्य कोच साइमन कैटिच के मार्गदर्शन में चल रहा है. टीम में संजय बांगर, एस श्रीधरन, एडम ग्रिफिथ, शंकर बासु और मालोलन रंगराजन कोचिंग स्टाफ के अन्य सदस्य हैं. पिछले सीजन में आरसीबी ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया था, जहां वो चौथे स्थान पर रही थी. टीम को एलिमिनेटर में सनराइजर्स हैदराबाद ने छह विकेट से हराया था.