CSK vs RCB: इस तरह रविंद्र जडेजा ने एक ओवर में 37 रन बनाकर रचा इतिहास, देखें वीडियो
इससे पहले आईपीएल 2011 में प्रशांत परमेश्वरन ने एक ओवर में क्रिस गेल ने 37 रन बनाए थे. देखिए जडेजा ने किस तरह इतिहास दोहराया.
Jadeja Record: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े में चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने इतिहास रच दिया. जडेजा आईपीएल के इतिहास में किसी भी गेंदबाज के खिलाफ एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज़ बन गए हैं.
इसके साथ ही जडेजा आईपीएल के इतिहास में एक ओवर में 37 रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज़ बन गए हैं. उनसे पहले आईपीएल 2011 में क्रिस गेल ने प्रशांत परमेश्वरन के एक ओवर में 37 रन जड़े थे.
37 runs in a single over. Highest in the history of IPL. pic.twitter.com/1VI0EWz3ri
— Indian Box Office (@box_oficeIndian) April 25, 2021
जडेजा ने आईपीएल 2021 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले हर्षल पटेल के ओवर की पहली गेंद पर छक्का जड़ा. इसके बाद अगली गेंद पर भी जडेजा ने छक्का लगाया. इसके बाद पटेल ने अगली गेंद नो बॉल फेंकी, जिसपर भी जड्डू ने सिक्स लगा दिया. इस तरह पहली दो गेंदो में ही पटेल ने 19 रन दे दिए.
इसके बाद तीसरी गेंद पर भी सर जडेजा ने छक्का जड़ दिया. फिर चौथी गेंद पर दो रन बने. इसके बाद पांचवीं गेंद पर सिक्स और लास्ट बॉल पर चार रन आए. इस तरह जडेजा ने एक ओवर में 37 रन बना डाले.
Thalaiva 🔥 💯 jadeja vera level last over #jaddu pic.twitter.com/yC8iRk0XPG
— MSD 07 CSK (@sandhiy54302395) April 25, 2021
जडेजा ने सिर्फ 28 गेंदो में नाबाद 62 रनों की विस्फोटक पारी खेली. उनकी इस पारी की बदौलत चेन्नई ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 192 रनों का लक्ष्य दिया. जडेजा ने अपनी पारी में पांच छक्के और चार चौके लगाए. इसके अलावा फाफ डू प्लेसिस ने 41 गेंदो में 50 रन, सुरेश रैना 18 गेंदो में 24 रन और रुतुराज गायकवाड़ ने 25 गेंदो में चार चौके और एक छक्के की बदौलत 33 रन बनाए.