क्रिकेट फैंस के लिए खुशी की खबर है. दरअसल, इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें एडिशन को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. जानकारी मिली है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड देश में ही आईपीएल 2021 के बाकी मैचों का आयोजन कराने का विचार कर रहा है.
सितंबर में हो सकता है आईपीएल के बाकी मैचों का आयोजन
रिपोर्ट के मुताबिक, 2021 टी20 विश्व कप से पहले सितंबर में आईपीएल 2021 के बाकी मैच कराए जा सकते हैं. दरअसल, टी20 विश्व कप के लिए सभी टीमों को भारत आना है. ऐसे में बीसीसीआई उन्हें कुछ समय पहले बुलाकर आईपीएल के बाकी मैचों का आयोजन करा सकती है.
न्यूज़ एजेंसी ANI से बातचीत में बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि अगर सितंबर में देश में कोरोना वायरस की स्थिति कंट्रोल होती है, तो आईपीएल के बाकी मैचों का आयोजन हो सकता है. बीसीसीआई अधिकारी ने कहा, "अगर विदेशी खिलाड़ी उपलब्ध होते हैं और कोरोना की स्थिति नियंत्रण में होती है, तो हम निश्चित रूप से टी20 विश्व कप से पहले विंडो देख सकते हैं. यह वास्तव में विश्व कप से पहले अच्छी तैयारी का मौका हो सकता है."
इंग्लैंड भी हो सकता है विकल्प
इससे पहले यह खबर भी आई थी कि बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह 18 जून से न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जाने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले के लिए ब्रिटेन जा सकते हैं. इस दौरान दोनों इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड से आईपीएल 2021 के बाकी 31 मैचों को ब्रिटेन में कराने पर बातचीत कर सकते हैं. बता दें कि इससे पहले इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने बीसीसीआई को इंग्लैंड में आईपीएल 2021 के बाकी मैचों का आयोजन कराने का ऑफर दिया था.