19 सितंबर से होगी IPL 2021 की शुरुआत, मुंबई और चेन्नई के बीच खेला जाएगा पहला मुकाबला
IPL 2021 Complete Schedule: 19 सितंबर से आईपीएल 2021 के दूसरे चरण की शुरुआत होगी. वहीं 15 अक्टूबर को दुबई में फाइनल मुकाबला खेला जाएगा.
IPL 2021 Phase 2 Schedule: इंडियन प्रीमियर लीग का 14वां सीज़न यानी आईपीएल 2021 एक बार फिर शुरू होने वाला है. दरअसल, आईपीएल 2021 के बायो बबल में कोरोना की एंट्री होने की वजह से इस लीग को बीच में ही रोक दिया गया था. लेकिन अब 19 सितंबर से एक बार फिर यह लीग शुरू होने जा रही है.
मुंबई और चेन्नई के बीच होगा पहला मुकाबला
आईपीएल 2021 के दूसरे चरण का पहला मैच मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा. रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि 14वें सीज़न के बचे हुए 31 मैच दुबई, अबु धाबी और शारजाह में खेले जाएंगे. वहीं टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 15 अक्टूबर को दुबई में खेला जाएगा.
10 अक्टूबर को होगा पहला क्वालीफायर
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आईपीएल 2021 का पहला क्वालीफायर मुकाबला 10 अक्टूबर को खेला जाएगा. यह मैच दुबई में होगा. इसके बाद 11 अक्टूबर को शारजाह में एलिमिनेटर मुकाबला खेला जाएगा. वहीं इसके ठीक दो दिन बाद यानी 13 अक्टूबर को दूसरा क्वालीफायर मुकाबला खेला जाएगा.
कोरोना के कारण स्थगित हुआ था आईपीएल 2021
बता दें कि कुछ खिलाड़ियों के कोरोना संक्रमित होने के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आईपीएल 2021 को स्थगित कर दिया था. इसके बाद बीसीसीआई ने कहा था कि वो आईपीएल के बचे हुए 31 मैच भारत की बजाय यूएई में आयोजित कराएगा. भारत में स्थगित होने से पहले आईपीएल के कुल 29 मैचों का आयोजन हुआ था. आखिरी मैच पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया था, जिसमें दिल्ली ने 7 विकेट से जीत दर्ज की थी.