IPL 2021: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच रिकी पोंटिंग ने युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को ‘चैंपियन’ करार देते हुए कहा कि कप्तान के रूप में उनके सोचने की प्रक्रिया विराट कोहली और केन विलियमसन के समान है. आईपीएल में कप्तान के रूप में पंत के डेब्यू मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई वाली चेन्नई सुपरकिंग्स को हराया. पोंटिंग का मानना है कि पंत में शानदार उर्जा है. 


कोहली-विलियमसन की तरह सोचता है पंत- पोंटिंग


पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान और दिल्ली कैपिटल्स के कोच रिकी पोंटिंग ने क्रिकेट.कॉम.एयू से कहा, "आप चाहते हैं कि ऋषभ पंत की तरह का खिलाड़ी जल्द से जल्द मैच में भूमिका निभाए और ज्यादा से ज्यादा समय तक बल्लेबाजी करे. वह जिस तरह सोचता है वह असल में विराट कोहली और केन विलियमसन की तरह है. अगर वह अंत तक क्रीज पर डटा है तो आप अधिकतर समय जीत दर्ज करोगे फिर चाहे कितने भी रन बनाने हों."


पंत एक चैंपियन खिलाड़ी- पोंटिंग


दिल्ली कैपिटल्स के कोच ने टीम के नए कप्तान की सराहना करते हुए कहा कि वह उर्जावान है और आप विकेट के पीछे से इसे सुन सकते हो. वह मुकाबले से जुड़े रहना पसंद करता है और वह चैंपियन है. 


पोंटिंग की टीम के पूर्व साथी एडम गिलक्रिस्ट के साथ पंत की तुलना पर उन्होंने कहा कि वह शानदार था. इस तरह की बल्लेबाजी करने वाले की हमेशा तुलना होगी. हालांकि, विकेटकीपिंग के मामले में पोंटिंग ने गिलक्रिस्ट को पंत से बेहतर बताया. 


पोंटिंग ने कहा, "इसमें कोई शक नहीं है कि गिली (गिलक्रिस्ट) की विकेटकीपिंग पंत से बेहतर थी. मैंने भारत में टर्निंग पिचों पर पंत को जिस तरह विकेटकीपिंग करते हुए देखा (इंग्लैंड के खिलाफ), मुझे लगता है कि मैंने जितना सोचा था उसने उससे बेहतर विकेटकीपिंग की. अगर उसकी बल्लेबाजी के साथ उसकी विकेटकीपिंग में भी सुधार होता है तो वह अगले 10 से 12 साल तक टेस्ट क्रिकेट में भारत का विकेटकीपर रह सकता है."