IPL 2021: ऋषभ पंत होंगे दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान, श्रेयस अय्यर चोट के कारण पूरे सीजन से बाहर
इंडियन प्रीमियर लीग 2021 में दिल्ली कैपिटल्स के नियमित कप्तान श्रेयस अय्यर के चोटिल होने के बाद ऋषभ पंत को कप्तानी का जिम्मा सौंपा गया है. पंत इस वक्त गजब की फॉर्म में हैं और इस साल आईपीएल में उनकी कप्तानी में दिल्ली की टीम कमाल कर सकती है.
नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग 2021 में दिल्ली कैपिटल्स के नियमित कप्तान श्रेयस अय्यर के चोटिल होने के बाद ऋषभ पंत को कप्तानी का जिम्मा सौंपा गया है. पंत इस वक्त गजब की फॉर्म में हैं और इस साल आईपीएल में उनकी कप्तानी में दिल्ली की टीम कमाल कर सकती है.
बता दें कि दिल्ली की टीम कभी आईपीएल का खिताब नहीं जीत सकी है. दो साल पहले गौतम गंभीर ने बीच सीजन में कप्तानी छोड़ दी थी. तब युवा खिलाड़ी श्रेयस अय्यर को कप्तानी सौंपी गई थी. दिल्ली की टीम में कई युवा प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं जो भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. ऋषभ के अलावा पृथ्वी शॉ भी गजब के फॉर्म में चल रहे हैं. इस साल आईपीएल में वो भी अपने प्रदर्शन से काफी कुछ साबित करना चाहेंगे.
भारतीय स्टार ऋषभ पंत, सीनियर ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन, आल राउंडर अक्षर पटेल और मुख्य कोच रिकी पोंटिंग सहित टीम के सदस्य सोमवार को यहां अपने टीम होटल में इकट्ठे हुए थे. इस ग्रुप में वेस्टइंडीज के बल्लेबाज शिमरोन हेतमायर, इंग्लैंड के खिलाड़ी सैम बिलिंग्स, क्रिस वोक्स और टॉम करेन के अलावा गेंदबाजी कोच जेम्स होप्स भी शामिल थे.
पंत इस साल शानदार फार्म में हैं. 23 साल के इस खिलाड़ी ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में भारत की 3-1 जीत में अहम भूमिका अदा की थी जिसमें उन्होंने छह पारियों में एक शतक की मदद से 270 रन बनाये थे. पंत इंग्लैंड के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय के बाद वनडे श्रृंखला में शानदार फार्म में थे जिसमें उन्होंने दो मैच खेले. इसमें उन्होंने 77 और 78 रन की पारियां खेलीं. अश्विन और अक्षर ने हाल में इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट श्रृंखला में शानदार प्रदर्शन किया था.
नियमित कप्तान श्रेयस अय्यर कंधे की चोट के कारण इंडियन प्रीमियर लीग के पूरे सत्र में नहीं खेल पायेंगे। यह चोट उन्हें हाल में इंग्लैंड के खिलाफ सीमित ओवर की श्रृंखला के दौरान लगी थी. खिलाड़ियों को एक हफ्ते के लिये पृथकवास में रहना होगा. दिल्ली कैपिटल्स लीग के 2021 सत्र के पहले मैच में 10 अप्रैल को वानखेड़े स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स से भिड़ेगी.आईपीएल का 14वां चरण नौ अप्रैल से शुरू हो रहा है. दिल्ली कैपिटल्स की टीम पिछले सत्र के फाइनल में मुंबई इंडियंस से हारकर उप विजेता रही थी.