आईपीएल के 14वें सीजन के 13वें मुकाबले में मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस को दिल्ली कैपिटल्स के हाथों छह विकेट से हार का सामना करना पड़ा. मुंबई की इस साल ये चार मैचों में दूसरी हार है और टीम चार अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर मौजूद है. मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी टीम की खराब बल्लेबाजी को इस हार का जिम्मेदार ठहराया है. साथ ही उन्होंने कहा है कि टीम अच्छी शुरुआत को भुनाने में नाकामयाब रहीं और हमें जल्द से जल्द इस समस्या को दूर करना होगा. साथ ही रोहित ने अपनी चोट को लेकर अपडेट दिया कि चोट ज्‍यादा गंभीर नहीं है और सब सही है. 


मैच के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, "हमने इस मैच में अच्छी शुरुआत की थी. लेकिन हमने इसके बाद एक साथ कई विकेट गंवा दिए. बीच के ओवरों में हमें बेहतर बल्लेबाजी करने की जरुरत थी. एक बैटिंग यूनिट के तौर पर हमें इस तरह की गलतियों से बचना चाहिए. मुझे उम्मीद है कि हम जल्द से जल्द इस समस्या को दूर करने में कामयाब होंगे." साथ ही उन्होंने कहा, "आपको दिल्ली के गेंदबाजों को इस जीत का श्रेय देना होगा. उन्होंने लगातार हम पर दबाव बनाए रखा और हमें बड़ा स्कोर खड़ा नहीं करने दिया."


मैच जीतने के लिए खेलना होगा 'स्मार्ट क्रिकेट' 


दूसरी पारी में ओस के चलते गेंदबाजों को होने वाली दिक्कत के सवाल पर रोहित ने कहा, "हम जानते थे कि दूसरी पारी में मैदान पर ओस गिरेगी. लेकिन हमने पिछले कुछ मैचों में देखा है इस मैदान पर ओस के बावजूद गेंदबाजों के लिए गेंद को पकड़ना इतना मुश्किल भी नहीं है. हमें ये समझना होगा कि ओस इतना बड़ा फैक्टर नहीं है. हमें इस टूर्नामेंट में मैच जीतने के लिए स्मार्ट क्रिकेट खेलने की जरुरत है. आज दिल्ली के खिलाफ इस मैच में हम ऐसा करने में नाकामयाब रहे.


यह भी पढ़ें 


IPL 2021: मुंबई के खिलाफ जीत के बाद ऋषभ पंत ने कहा- गेंदबाजों को जाता हैं जीत का श्रेय


CSK vs KKR: ऐसी हो सकती है चेन्नई और कोलकाता की प्लेइंग इलेवन, जानें पिच रिपोर्ट और मैच प्रेडिक्शन