IPL 2021: आईपीएल का नया सीजन शुरू होने वाला है और इसके लिए सभी टीमें तैयार है. हर टीम इस बार खिताब अपने नाम करने के लिए हर संभव प्रयास करेगी. जैसे ही आईपीएल शुरू होता है तो रिकॉर्ड्स भी बनने लगते हैं. आईपीएल के अब तक के सीजन में भी खई रिकॉर्ड बने हैं. उन्हीं में से एक अनोखे रिकॉर्ड की बात आज हम इस स्टोरी में करेंगे.
दरअसल जिस रिकॉर्ड की हम बात करने जा रहे हैं वो मौजूदा मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा के नाम दर्ज है. रोहित आईपीएल के इतिहास में एकमात्र ऐसे प्लेयर हैं जिन्होंने एक सीजन में 300 से अधिक रन बनाए हैं और साथ ही हैट्रिक भी ली है.
रोहित ने यह रिकॉर्ड साल 2009 में बनाया था जब उन्होंने पूरे सीजन में 365 रन बनाए थे. वहीं आईपीएल के दूसरे सीजन में रोहित डेक्कन चार्जर्स की टीम में थे.
मुंबई के खिलाफ 32वें मैच में रोहित ने 15वां ओवर डाला था. इस ओवर में रोहित ने पांचवी गेंद पर अभिषेक नायर और छठी गेंद पर हरभजन सिंह को आउट किया था. इसके बाद जब वो 17वें ओवर में फिर गेंदबाजी करने आए तो उन्होंने पहली ही गेंद पर डुमिनी को आउट कर हैट्रिक ले लिया था.