IPL 2021: RR ने दी स्टोक्स को भावुक विदाई, इंग्लैंड रवाना होने से पहले गिफ्ट की पिता के नाम की जर्सी
राजस्थान रॉयल्स ने इससे पहले कहा था कि बेन स्टोक्स चोट के बावजूद टीम के साथ बने रहेंगे. इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने बाद में बयान जारी कर कहा था, ''बेन स्टोक्स 12 सप्ताह के लिए खेल से दूर रहेंगे. लीड्स में सोमवार को उन्हें सर्जरी करवानी होगी.''
आईपीएल में इस साल बेन स्टोक्स की शुरुआत अच्छी नहीं हुयी और राजस्थान रॉयल्स का ये स्टार ऑलराउंडर उंगली में चोट के चलते इस टूर्नामेंट से बाहर हो गया. स्टोक्स को ये चोट पंजाब किंग्स के खिलाफ पहले मैच के दौरान लगी थी. स्टोक्स अपनी उंगली की सर्जरी के लिए शनिवार को वापिस अपने वतन इंग्लैंड रवाना हो गए हैं. उनके जाने से पहले राजस्थान की टीम ने उनके लिए एक बेहद ही भावुक विदाई समारोह रखा और इस दौरान उनके दिवंगत पिता के नाम की जर्सी भी उन्हें भेंट की. साथ ही राजस्थान रॉयल्स की टीम ने ट्वीट कर उनके जल्द से जल्द स्वस्थ होकर मैदान में लौटने का संदेश भी दिया.
इंग्लैंड रवाना होने से पहले हुए फेयरवेल के दौरान राजस्थान की टीम के कप्तान संजू सैमसन ने स्टोक्स को उनके पिता के नाम की जर्सी भेंट की. बेन स्टोक्स इस जर्सी को देखकर बेहद भावुक हो गए. उन्होंने कहा, "यहां से इस तरह जाने का बहुत दुःख है लेकिन मैं कुछ नहीं कर सकता."
राजस्थान रॉयल्स ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल एक बेहद भावुक वीडियो भी पोस्ट किया है. इस वीडियो में स्टोक्स के टीम के साथ बिताए गयें अब तक के पलों को दिखाया गया है. साथ ही फ्रेंचाइजी ने अपने इस ट्वीट में लिखा, "गुड बाय कहना बहुत मुश्किल हित है. जब तक दोबारा नहीं मिलते तब तक के लिए अलविदा."
12 हफ्ते तक रहेंगे मैदान से दूर
पंजाब किंग्स के खिलाफ खेलेत हुए क्रिस गेल का कैच लपकने के दौरान स्टोक्स को चोट लग गयी थी. बाद में हुए स्कैन में उनके बाएं हाथ की एक उंगूली में फ्रैक्चर की पुष्टि हुई थी. इस फ्रैक्चर की वजह से स्टोक्स को 12 हफ्ते तक मैदान से दूर रहना होगा.
यह भी पढ़ें
IPL 2021: SRH के लिए बुरी खबर, मुथैया मुरलीधरन की तबियत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती
CSK vs RR: ऐसी हो सकती है चेन्नई और राजस्थान की प्लेइंग इलेवन, जानें पिच रिपोर्ट और मैच प्रेडिक्शन