IPL 2021: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज़ और मौजूदा क्रिकेट कॉमेंटेटर संजय मांजरेकर ने राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन के पंजाब किंग्स के खिलाफ अंतिम ओवर में सिंगल नहीं लेने के फैसले को सही करार दिया है. पंजाब ने राजस्थान को 222 रनों का लक्ष्य दिया था और सैमसन ने 119 रनों की पारी खेल इस मुकाबले को रोमांचक बना दिया था. 


राजस्थान की पारी के अंतिम ओवर की पांचवीं गेंद पर क्रिस मॉरिस को सिंगल नहीं दिया और अंतिम गेंद पर बड़ा शॉट खेला, लेकिन दीपक हुड्डा ने उनका कैच पकड़ा लिया और राजस्थान की टीम को हार का सामना करना पड़ा. राजस्थान की टीम 20 ओवर में सात विकेट पर 217 रन ही बना सकी थी।


सैमसन के सिंगल नहीं लेने के फैसले पर मिलीजुली प्रतिक्रिया मिली. लेकिन मांजरेकर ने कहा कि सैमसन ने सिंगल नहीं लेकर सही फैसला लिया. उन्होंने कहा, "सैमसन ने सही फैसला लिया. क्योंकि मेरे ख्याल से उस वक्त यही सही संभावना थी. सैमसन ने अंतिम गेंद पर छक्का मारने की कोशिश की. मॉरिस के चौका लगाने से अच्छा छक्का लगाने की कोशिश करना था."


उन्होंने कहा, "मेरे ख्याल से सैमसन ने अच्छा फैसला लिया और उन्होंने छक्का मारने की भी कोशिश की. लेकिन दुर्भाग्य से वह आउट हो गए और उन्हें हार का सामना करना पड़ा."


गौरतलब है कि सैमसन आईपीएल के इतिहास बतौर कप्तान डेब्यू मैच में शतक जड़ने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. उनसे पहले आईपीएल 2018 में श्रेयस अय्यर ने दिल्ली के लिए बतौर कप्तान अपने पहले मैच में नाबाद 93 रनों की पारी खेली थी.