IPL New Teams: अहमदाबाद शहर का नाम तय, सरदार पटेल स्टेडियम होगा आईपीएल का 9वां मैदान
आईपीएल 2020 की सफलता से उत्साहित बीसीसीआई अगले साल होने वाले आईपीएल 2021 में दो नई टीमों को शामिल करना चाहता है. गुजरात का अहमदाबाद शहर एक नई आईपीएल टीम का ठिकाना बनने वाला है.
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 में आठ की जगह 10 टीमें एक-दूसरे खिलाफ खेलती हुई दिखेंगी. भारतीय क्रिकेट बोर्ड की सालाना आम बैठक 24 दिसंबर को होगी जिसमें आईपीएल में दो नई टीमों को शामिल करने पर फैसला लिया जाएगा. कोरोना महामारी के बीच यूएई में आयोजित आईपीएल 2020 की सफलता और वित्तीय फायदे को देखते हुए बीसीसीआई आईपीएल में दो और टीमों को शामिल करना चाहता है. बोर्ड के सूत्रों के अनुसार अहमदाबाद शहर का नाम तय हो चुका है. अहमदाबाद के मोटेरा में स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल स्टेडियम आईपीएल का नौवां वेन्यू होगा.
इसके अलावा दसवीं टीम के लिए कानपुर और लखनऊ के नाम की चर्चा है. सूत्रों के अनुसार अडानी ग्रुप ने आईपीएल के नई टीम की नीलामी में रूचि दिखाई है. इसके अलावा हीरो ग्रुप और गोयनका ग्रुप भी आईपीएल टीम खरीदना चाहती है. आईपीएल में 2016 में चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स पर लगे दो साल के प्रतिबंध के चलते पहले भी गुजरात के राजकोट शहर को मौका मिल चुका है. उस समय गुजरात लायंस के नाम से बनी टीम का नेतृत्व सुरेश रैना ने किया था.
सरदार पटेल क्रिकेट स्टेडियम होगा आईपीएल का नौवां वेन्यू
मोटोरा स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल स्टेडियम 63 एकड़ ज़मीन में लगभग 750 करोड़ रुपये की लागत से बनकर तैयार हुआ है. एक लाख दस हजार दर्शकों की क्षमता वाला यह स्टेडियम मेलबर्न क्रिकेट ग्रांउड से भी बड़ा है. इस स्टेडियम में 11 किस्म की पिचें, तीन प्रैक्टिस ग्राउंड और एक इंडोर क्रिकेट एकेडमी भी है. इस मैदान पर बारिश के बाद भी ज्यादा दिक्कत नहीं होगी. बारिश का पानी निकालने के लिए यहां एक आधुनिक सिस्टम लगा है जो महज घंटे में बारिश के बाद मैदान को तैयार कर सकता है.
बीसीसीआई की बैठक में नए चयनकर्ताओं का होगा चुनाव
बीसीसीआई ने एजीएम बुलाने से पहले सभी मान्य ईकाइयों को 23 बिंदुओं का एजेंडा भेजा है. इसमें सबसे अहम बिंदु आईपीएल में दो नई टीमों को शामिल करके इसे दस टीमों का टूर्नामेंट बनाना है. बैठक में इस पर भी बात की जाएगी कि आईसीसी और एशियाई क्रिकेट परिषद में बीसीसीआई का प्रतिनिधि कौन होगा. समझा जाता है कि बोर्ड सचिव जय शाह को यह जिम्मेदारी दी जाएगी. चयन समिति के अध्यक्ष के साथ तीन नये चयनकर्ताओं का भी चुनाव होना है. बोर्ड के एक सीनियर सूत्र ने बताया, 'चयन समिति क्रिकेट समिति का हिस्सा है. इसके अलावा तकनीकी समिति का भी गठन होना है. ये सभी उप समितियां हैं.'
अंपायरों की उप समिति का भी गठन होगा. इसके साथ ही राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी से जुड़े मसलों पर भी बात की जायेगी. बातचीत में भारत का 2021 का फ्यूचर टूर कार्यक्रम, अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप की तैयारी और 2028 लॉस एंजिलिस खेलों में क्रिकेट को शामिल करने की मांग जैसे मुद्दों पर भी बात होगी.
IPL New Teams: अहमदाबाद का नाम तय, कानपुर/लखनऊ में चुनी जाएगी दूसरी टीम