IPL 2021: शिखर धवन ने फिर हासिल की ऑरेंज कैप, केएल राहुल को छोड़ा काफी पीछे
IPL 2021 Orange Cap: पंजाब के खिलाफ नाबाद 69 रनों की पारी खेलकर शिखर धवन ने एक बार फिर ऑरेंज कैप अपने नाम कर ली है.
IPL 2021: इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें एडिशन में जहां एक तरफ आठ टीमों के बीच खिताब जीतने को लेकर जंग चल रही है. वहीं दूसरी तरफ कुछ बल्लेबाज़ों के बीच ऑरेंज अपने नाम करने को लेकर भी शानदार बैटल देखने को मिल रही है. आईपीएल 2021 के 29वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज़ शिखर धवन ने पंजाब किंग्स के खिलाफ नाबाद 69 रनों की मैच विनिंग पारी खेलकर एक बार फिर ऑरेंज कैप अपने नाम कर ली है.
इस मैच से पहले तक ऑरेंज कैप पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल के पास थी. लेकिन अचानक तबीयत खराब होने के कारण राहुल इस मैच में नहीं खेले और धवन ने इसका पूरा फायदा उठाते हुए एक बार फिर ऑरेंज कैप पर कब्जा कर लिया.
धवन के नाम अब आठ मैचों में 54.29 की औसत से 380 रन हो गए हैं. उन्होंने केएल राहुल (331) से काफी लंबी बढ़त बना ली है. वहीं चेन्नई सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाज़ फाफ डू प्लेसिस इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. प्लेसिस के नाम सात मैचों में 64.00 की औसत से 320 रन हैं.
प्लेसिस और राहुल ने जड़े हैं सबसे ज्यादा अर्धशतक
इस सीज़न में अब तक फाफ डू प्लेसिस और केएल राहुल ने सबसे ज्यादा अर्धशतक जड़े हैं. दोनों के नाम चार-चार फिफ्टी हैं. इसके अलावा पृथ्वी शॉ ने अब तक तीन अर्धशतक लगाए हैं. वहीं शिखर धवन के नाम भी तीन अर्धशतक हो गए हैं.
पर्पल कैप की रेस हुई रोमांचक
आईपीएल 2021 के 28वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स के तेज़ गेंदबाज़ क्रिस मॉरिस तीन विकेट लेकर पर्पल कैप जीतने वाले दावेदारों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं. मॉरिस के नाम अब आईपीएल 2021 के सात मैचों में 14 विकेट हो गए हैं. वहीं इस लिस्ट में टॉप पर बरकरार रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के तेज़ गेंदबाज़ हर्षल पटेल के नाम 17 विकेट हैं. इसके अलावा दिल्ली कैपिटल्स के तेज़ गेंदबाज़ आवेश खान 13 विकेट के साथ इस सूची में तीसरे नंबर पर हैं.