IPL 14: दिल्ली कैपिटल्स के बिना ही दुबई पहुंचे श्रेयश अय्यर, जानें क्या है वजह
IPL 2021: श्रेयश अय्यर दिल्ली कैपिटल्स के बिना ही आईपीएल 14 के लिए दुबई पहुंच चुके हैं. श्रेयश अय्यर के पहले दुबई पहुंचने की वजह भी सामने आ गई है.
IPL 2021: इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 14 का दूसरा हिस्सा 19 सितंबर से शुरू होने जा रहा है. आईपीएल 14 के दूसरे हिस्से के लिए दिल्ली कैपिटल्स की टीम में श्रेयश अय्यर की वापसी तय है. इतना ही नहीं श्रेयश अय्यर आईपीएल में वापसी को लेकर अपनी तैयारी तेज करते हुए टीम के बिना ही दुबई पहुंच गए हैं.
अय्यर की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स की टीम 2020 सत्र में इस लीग के फाइनल में पहुंची थी. वह चोटिल होने के बाद पांच महीने का रिहैबिलिटेशन पूरा करने के बाद खेल में वापसी कर रहे हैं. इस साल मार्च में पुणे में एकदिवसीय मैच के दौरान मैदान पर चोटिल होने के बाद आठ अप्रैल को उनके कंधे की सर्जरी हुई थी.
दिल्ली कैपिटल्स के एक सीनियर अधिकारी ने अय्यर के दुबई पहुंचने की जानकारी दी है. नाम नहीं बताने की शर्त पर सीनियर अधिकारी ने कहा, ''जी हां, श्रेयस पहले ही दुबई पहुंच चुके हैं और क्वारंटीन से जुड़े सभी प्रोटोकॉल पूरा करने के बाद ट्रेनिंग शुरू करेंगे.''
कप्तानी को लेकर है सवाल
दिल्ली कैपिटल्स की टीम इस महीने के अंत तक यूएई पहुंचेगी. सीनियर अधिकारी ने कहा, ''दिल्ली कैपिटल्स की टीम इस महीने के अंत तक दुबई जायेगी. लेकिन श्रेयस ट्रेनिंग शुरू करना चाहते हैं. वह टीम के साथ कैंप शुरू होने से पहले पूरी तरह से लय और फिटनेस हासिल करना चाहते हैं.''
अय्यर अपने बचपन के कोच प्रवीण आमरे के साथ वहां गये है जो अभ्यास में उनकी मदद करेंगे. वह दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाली कोच भी है. सूत्र ने कहा, ''श्रेयस की मदद करने के लिए प्रवीण भी उनके साथ गये है और जब टीम और नेट गेंदबाज उपलब्ध नहीं हैं तब तक वह उनकी मदद करेंगे. बीसीसीआई के नियमों के तहत कोई बाहरी नेट गेंदबाज अभ्यास में भाग नहीं ले सकता, ऐसे में उम्मीद है कि प्रवीण थ्रोडाउन के जरिये श्रेयस की मदद करेंगे.''
श्रेयश अय्यर की वापसी के बाद हालांकि दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी को लेकर सवालिया निशान लग गया है. अय्यर की अनुपस्थिति में टीम की कमान ऋषभ पंत के हाथों में थी. ऐसी जानकारी सामने आ रही है कि इस पूरे सीजन में टीम की कमान संभालते हुए नज़र आ सकते हैं.
विनेश फोगाट ने डब्ल्यूएफआई से माफी मांगी, लेकिन निलंबन वापसी की संभावना इसलिए है बेहद कम