IPL 2021: SRH के कप्तान वॉर्नर और विलियमसन ने भी रखा रोजा, राशिद ने पोस्ट किया इफ्तारी का वीडियो
राशिद खान ने इफ्तारी का वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर डाला है. हैदराबाद अपने अगले मुकाबले में पंजाब किंग्स के साथ खेलती नजर आएगी.
दुनिया भर में इस समय रमजान का पवित्र महीना चल रहा हैं. दुनिया की सबसे मशहूर क्रिकेट लीग आईपीएल में भी कई मुसलमान खिलाड़ी इस पावन महीने में रोजा रख रहे हैं. सनराईजर्स हैदराबाद की बात करें तो यहां भी राशिद खान, मोहम्मद नबी, मुजीबुर्रहमान और खलील अहमद रोजे रख रहे हैं. खास बात है कि टीम के कप्तान डेविड वॉर्नर और केन विलियमसन भी इसमें उनका साथ दे रहे है. राशिद खान ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो डाला हैं जिसमें वो इन दोनों खिलाड़ियों से 'रोजा रखने के बाद वो कैसा महसूस कर रहे हैं' ये पूछते नजर आ रहे हैं. राशिद का ये वीडियो लोगों को बहुत ज्यादा पसंद आ रहा है और वो जमकर इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
राशिद खान ने अपने इंस्टाग्राम पर रोजे को तोड़ने के लिए शाम को होने वाली इफ्तारी का वीडियो डाला है. इस वीडियो में कप्तान वॉर्नर और विलियमसन इफ्तारी के लिए एक साथ बैठे नजर आ रहे हैं. वीडियो में सबसे पहले राशिद वॉर्नर से पूछते है, "रोजा रखने का आपका अनुभव कैसा रहा." वॉर्नर इसके जवाब में कहते हैं, "बहुत अच्छा, लेकिन मुझे बहुत ज्यादा भूख और प्यास भी लगी है. मेरा गला सूख गया है."
इसके बाद राशिद, विलियमसन से भी यही सवाल दोहराते है, जिसके जवाब में वो कहते हैं, "बहुत अच्छा, आपका शुक्रिया." इसके बाद राशिद बताते हैं कि इन दोनों ने आज हमारे साथ रोजा रखा है. टेबल पर एक साथ बैठकर अच्छा लग रहा है. राशिद ने इस वीडियो के साथ ही लिखा, "आज इन दो महान खिलाड़ियों के साथ इफ्तारी होगी, जिन्होंने हमारे साथ रोजा रखा है."
सनराईजर्स हैदराबाद की आईपीएल में हुयी खराब शुरुआत
सनराइजर्स हैदराबाद की इस आईपीएल में शुरुआत बेहद ख़राब रही है. टीम अपने शुरुआती तीनों मैच हार गयी है. केन विलियमसन चोट के चलते अभी तक टीम से बाहर हैं. कप्तान वॉर्नर की फॉर्म भी इस सीजन में टीम के लिया चिंता का सबब बनी हुयी है. गेंदबाजी में राशिद खान हर बार की तरह इस बार भी बेहद किफायती साबित हुए हैं.
यह भी पढ़ें
श्रीलंका के इस खिलाड़ी को ICC ने 8 साल के लिये किया बैन, जानें पूरा मामला
IPL 2021: मैक्सवेल की धमाकेदार पारी पर जानिए Virat Kohli ने क्या कहा