T Natarajan Ruled Out of IPL 2021: आईपीएल 2021 में लगातार तीन मैच हारने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद को चौथे मुकाबले में पहली जीत मिली. हालंकि, इसके बाद फ्रेंचाइज़ी को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, टीम के मुख्य तेज़ गेंदबाज़ टी नटराजन आईपीएल 2021 से बाहर हो गए हैं. नटराजन के बाहर होने से अब हैदराबाद का तेज़ गेंदबाज़ी विभाग कुछ कमज़ोर हो जाएगा. डेथ ओवर में शानदार यॉर्कर गेंदबाजी करने वाले नटराजन अब टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले सकेंगे.
घुटने की चोट के कारण बाहर हुए नटराजन
रिपोर्ट के मुताबिक, नटराजन घुटने में चोट के कारण आईपीएल 2021 से बाहर हो गए हैं. इससे पहले भी उन्हें घुटने में समस्या हो चुकी है, तब वह दो महीने तक बेंगलुरु स्थिति नेशनल क्रिकेट एकेडमी में रहे थे. बताया जा रहा है कि नटराजन के घुटने की समस्या एक बार फिर गंभीर हो गई है और इसी कारण वह टूर्नामेंट से हट गए हैं.
पिछले मुकाबला भी नहीं खेले थे नटराजन
उल्लेखनीय है कि नटराजन हैदराबाद के पिछले मुकाबले में टीम का हिस्सा नहीं थे. हालांकि, मैच के बाद फ्रेंचाइज़ी के निदेशक टॉम मूडी ने साफ किया था कि उन्हें आराम दिया गया था. मूडी ने कहा था, "उनको ड्रॉप नहीं किया गया है, आराम दिया गया है. हम उसके कार्यभार को मैनेज कर रहे हैं, हम जानते हैं कि ये काफी लंबा टूर्नामेंट है और उसने हाल ही में काफी क्रिकेट खेला है."
वहीं सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर ने बताया था कि नटराजन के घुटने में दर्द है और अगर वह इलाज के लिए बायो बबल से बाहर जाता है तो उसे फिर दोबारा टीम से जुड़ने से पहले सात दिनों तक क्वारंटीन में रहना होगा.
रिपोर्ट के मुताबिक, नटराजन को घुटने की समस्या के कारण बायो बबल से बाहर जाना होगा और फिर टीम में वापसी के लिए उन्हें क्वारंटीन रहना होगा. इसी कारण उन्होंने टूर्नामेंट से हटने का फैसला किया है.