IPL 2021: कौन है सनराइजर्स हैदराबाद का हौसला अफजाई करने वाली ये लड़की, बन चुकी हैं इंटरनेट सेंसेशन, जानें
इंटरनेट पर सनराइजर्स हैदराबाद की जर्सी पहने एक लड़की की तस्वीर वायरल हो रही है. लोग इस लड़की के बारे में लगातार पूछ रहे हैं. जानिए कौन है ये लड़की जो इन दिनों बन चुकी हैं इंटरनेट सेंसेशन.
हर साल आईपीएल को लेकर दर्शकों में एक अलग उत्साह होता है. दूसरे शब्दों में इसे भारत का 'त्योहार' भी कहा जाता है. इसके साथ ही हर साल आईपीएल में कुछ चीजें भी वायरल होती हैं जो दर्शकों को खूब पसंद आती हैं. रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के मैच के दौरान भी कुछ ऐसा ही हुआ जब एक लड़की तस्वीर अचानक से इंटरनेट पर चर्चा में आ गई.
इंटरनेट पर लोग इस तस्वीर के बारे में पूछने लगा तो अब बता दें कि ये वायरल हो रही तस्वीर में जो लड़की नजर आ रही हैं वह कोई और नहीं बल्कि सनराइजर्स हैदराबाद की सीईओ काव्या मारन हैं. काव्या मारन मैच के दौरान अपनी टीम को चियर कर रही थीं तो इस दौरान कई बार कैमरा उनकी तरफ घूमा जिससे दर्शकों के मन में उनको लेकर सवाल उठने शुरू हो गए.
View this post on Instagram
ये कोई पहली बार नहीं था जब काव्या टीवी पर नजर आई थीं, इससे पहले काव्या आईपीएल ऑक्शन में भी शामिल हुई थीं और यहां उन्होंने अपनी टीम के लिए बोली लगाई थी. काव्या के पिता जाने माने बिजनेसमैन कलानिधि मारन हैं और उन्होंने एमबीए किया है. फिलहाल वह आईपीएल पर ही पूरा ध्यान दे रही हैं. अभी काव्या 28 साल की हैं.
View this post on Instagram
बता दें, रविवार को हुए मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने हैदराबाद को 10 रनों से हरा दिया है. कोलकाता की आईपीएल में ये 100वीं जीत थी. बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान ने कोलकाता को इस शानदार जीत के लिए बधाई भी हैं और सभी खिलाड़ियों का हौसला अफजाई भी किया.
ये भी पढ़ें-
अक्षय से लेकर कार्तिक आर्यन तक, बॉलीवुड के पांच ऐसे सितारे जिनका फिल्म इंडस्ट्री से नहीं था कोई नाता
महाराष्ट्र में कोरोना को देखते हुए बोर्ड एग्जाम हुए पोस्टपोंड, इन सितारों ने किया था विरोध