IPL 2021: धोनी की सलाह ने बनाया नटराजन का करियर, तेज गेंदबाज ने खोले कई बड़े राज
IPL 2021: टी नटराजन पिछले साल आईपीएल के दौरान यार्कर गेंदबाजी के जरिए चर्चा में आए थे. आईपीएल के बाद से नटराजन ने टीम इंडिया के लिए वनडे, टी20 और टेस्ट तीनों फॉर्मेट में डेब्यू किया. नटराजन ने बताया है कि धोनी की सलाह ने कैसे उन्हें बदला.
![IPL 2021: धोनी की सलाह ने बनाया नटराजन का करियर, तेज गेंदबाज ने खोले कई बड़े राज IPL 2021, sunrisers hyderabad Natarajan revels how dhoni advise help him to become better IPL 2021: धोनी की सलाह ने बनाया नटराजन का करियर, तेज गेंदबाज ने खोले कई बड़े राज](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/04/08130031/Nataranjan.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज टी नटराजन पिछले साल आईपीएल के बाद से ही चर्चा का विषय बने हुए हैं. बीते एक साल में नटराजन ने अपनी यॉर्कर्स के जरिए आईपीएल से टीम इंडिया का सफर तय किया. 14वां सीजन शुरू होने से पहले नटराजन ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एम एस धोनी की जमकर तारीफ की. नटराजन का कहना है कि धोनी से बात करना अपने आप में एक बड़ी चीज है.
नटराजन ने अपने फिट होने का श्रेय धोनी को दिया है. नटराजन ने बताया कि धोनी ने उन्हें फिटनेस और विविधताओं को मैनेज करने की सलाह दी थी जिससे उन्हें करियर में काफी मदद मिली. नटराजन ने कहा, "मैंने उनके खिलाफ गेंदबाजी की और उन्होंने 102 मीटर या उससे करीब का छक्का जड़ा."
नटराजन ने धोनी को आउट करने के बाद जश्न नहीं मनाया था. तेज गेंदबाज ने कहा, "अगली गेंद पर मुझे उनका विकेट मिला लेकिन मैंने इसका जश्न नहीं मनाया. मैं पिछली गेंद के बारे में सोच रहा था. ड्रेसिंग रूम में आने के बाद मुझे खुशी हुई."
नटराजन के काम आ रही है धोनी की सलाह
धोनी ने नटराजन को काफी अहम सलाह दी है. नटराजन ने कहा, "मैच खत्म होने के बाद मेरी धोनी से बात हुई. धोनी जैसे खिलाड़ी से बात करना अपने आप में ही एक बड़ी चीज है. उन्होंने मुझसे फिटनेस के बारे में बात की और मुझे प्रोत्साहित किया."
धोनी की बातों से नटराजन को क्रिकेट खेलते हुए काफी मदद मिल रही है. उन्होंने कहा, "धोनी ने कहा कि मैं अनुभव के साथ बेहतर हो जाऊंगा. उन्होंने स्लो बाउंसर, कटर्स और विविधता का इस्तेमाल करने को कहा. यह बातें मेरे लिए काफी मददगार साबित हुई."
IPL 2021: सूर्यकुमार यादव का दिलचस्प वीडियो वायरल, दिखाया टीम का कौन सदस्य कहां क्या करता है
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)