आईपीएल में कल पंजाब किंग्स को दिल्ली कैपिटल्स के हाथों छह विकेट से हार का सामना करना पड़ा. पंजाब ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में चार विकेट पर 195 रन बनाए थे. इसके जवाब में दिल्ली ने 18.2 ओवर में चार विकेट खोकर आसानी से लक्ष्य का पीछा कर लिया. पंजाब की इस सीजन के तीन मैचों में ये दूसरी हार है. हार के बाद बेहद निराश टीम के कप्तान केएल राहुल ने कहा है कि मैदान में ओस को देखते हुए दूसरी पारी में बॉल बदलने के नियमों में बदलाव की जरुरत है. उन्होंने कहा कि दूसरी पारी में ओस के चलते गेंद बहुत ज्यादा गीली हो जाती है और परिस्थितियां फील्डिंग कर रही टीम के खिलाफ होती हैं.
मैच के बाद राहुल ने कहा, "यदि दूसरी पारी में ओस के चलते गीली हुयी गेंद को बदलने की अनुमति मिलती हैं तो ये गेंदबाजी कर रही टीम के लिए अच्छा होगा. इस मैच में हारने की वजह से मैं ऐसा नहीं कह रहा हूं बल्कि मुझे लगता है कि इन परिस्थितियों में गेंदबाजी करने वाली टीम के पास मैच में बने रहने के बेहतर विकल्प होने चाहिए."
अंपायर से गेंद बदलने का किया था आग्रह
उन्होंने कहा, "हमारे गेंदबाज नेट्स पर गीली गेंद से बॉलिंग करने के लिए अपनी स्कील पर लगातार काम करते हैं लेकिन जब आप मैदान पर जाते हैं तो वहां दबाव के चलते स्थिति बिल्कुल अलग होती हैं. मैंने आज मैच के दौरान भी अंपायर से गीली गेंद बदलने का आग्रह किया था लेकिन क्रिकेट के मौजूदा नियम इसकी अनुमति नहीं देते. फिलहाल तो हमें इन नियमों के अनुसार ही क्रिकेट खेलना होगा."
केएल राहुल ने कहा, "वानखेड़े में दूसरी पारी आसान नहीं होती है, वो भी तब जब आप क्वालिटी टीम के सामने खेल रहे हों. मुझे नहीं लगता कि पहली पारी में बल्लेबाजी करना गलत साबित हो रहा है. हां हम टॉस नहीं जीत पाए मुझे इसकी निराशा जरूर है."
यह भी पढ़ें
IPL 2021: SRH के लिए बुरी खबर, मुथैया मुरलीधरन की तबियत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती