IPL 2021: अश्विन के समर्थन में आए दिल्ली कैपिटल्स के मालिक, मोर्गन को याद दिलाई 2019 विश्व कप की ये बात
Ashwin and Morgan Controversy: कोलकाता के खिलाफ मैच के दौरान अश्विन की टिम साउथी और इयोन मोर्गन के साथ बहस हो गई थी. दिल्ली टीम के मालिक पार्थ जिंदल ने अश्विन का समर्थन किया है.
![IPL 2021: अश्विन के समर्थन में आए दिल्ली कैपिटल्स के मालिक, मोर्गन को याद दिलाई 2019 विश्व कप की ये बात IPL 2021: The owner of Delhi Capitals came in support of Ashwin, reminded Morgan about the 2019 World Cup IPL 2021: अश्विन के समर्थन में आए दिल्ली कैपिटल्स के मालिक, मोर्गन को याद दिलाई 2019 विश्व कप की ये बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/30/9db2448577e3d971d663a1f8208ac9df_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi Capitals owner support Ashwin: दिल्ली कैपिटल्स के मालिक पार्थ जिंदल ने आईपीएल मैच के दौरान कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान इयोन मोर्गन के साथ बहस के मामले में अपनी टीम के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का समर्थन किया है. इससे पहले आज ही अश्विन ने इयोन मोर्गन और टिम साउदी से अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल नहीं करने और उन्हें नैतिकता का पाठ पढाने से बाज आने के लिए कहा.
जानिए क्या था मामला
दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मंगलवार को खेले गए मैच के दौरान डीप से राहुल त्रिपाठी के थ्रो पर गेंद दूसरे बल्लेबाज ऋषभ पंत से टकराकर निकल गई, जिस पर अश्विन ने अतिरिक्त रन लेने का प्रयास किया. इस पर मोर्गन और अश्विन के बीच बहस भी हो गई थी. मोर्गन ने अश्विन पर खेलभावना का पालन नहीं करने का आरोप लगाया था जबकि एमसीसी के नियमों के तहत बल्लेबाज के शरीर से लगकर गेंद जाने के बाद रन लेना अवैध नहीं है. इसके बाद अश्विन के आउट होने पर तेज गेंदबाज टिम साउथी ने कहा, "बेईमानी करने पर यही होता है."
पार्थ जिंदल ने किया अश्विन का समर्थन
अश्विन का समर्थन करते हुए जिंदल ने मोर्गन को 2019 विश्व कप फाइनल याद दिलाया जब बेन स्टोक्स के बल्ले से गेंद टकराकर बाउंड्री पर चली गई थी और इंग्लैंड को ओवरथ्रो के चार रन मिले थे. जिंदल ने गुरुवार को ट्विटर पर लिखा, "जब गेंद बेन स्टोक्स से टकराकर चार रन के लिए गई, जिसकी बदौलत इंग्लैंड ने 50 ओवर का विश्व कप जीता तो कोई समस्या नहीं थी? लेकिन जब ऐश (अश्विन) ने एक रन अतिरिक्त लिया तो पूरी दुनिया पागल हो गई. पाखंड का सर्वश्रेष्ठ उदाहरण- पूरी तरह आपके साथ है अश्विन."
So when the ball ricochets off Ben Stokes for 4 additional runs which single handedly allows England to win the 50 over World Cup there are no issues? But when Ash takes an extra run the world goes crazy? #Hypocrisy at its best - fully behind you @ashwinravi99
— Parth Jindal (@ParthJindal11) September 30, 2021
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)