IPL 2021: मैक्सवेल ने छक्का लगाकर की जोरदार वापसी, ये हैं पहले मैच की पांच बड़ी बातें
इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन का आगाज बेहद ही रोमांचक मैच के साथ हुआ है. आखिरी गेंद पर पहुंचे मुकाबले में मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस को आरसीबी के हाथों दो विकेट से हार का सामना करना पड़ा. 27 रन देकर पांच विकेट लेने वाले हर्षल पटेल को मैन ऑफ द मैच चुना गया. आइए जानते हैं पहले मैच की पांच बड़ी बातें.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appये नौवीं बार है जब मुंबई इंडियन्स की टीम आईपीएल में अपना पहला मुकाबला नहीं जीत पायी है. हालांकि टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने साफ किया कि उनकी टीम इससे निराश नहीं है क्योंकि ‘‘चैंपियनशिप जीतना महत्वपूर्ण है, पहला मैच नहीं.”
आरसीबी के लिए अपना पहला मुकाबला खेल रहे ग्लेन मैक्स्वेल ने भी बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया. मैक्सवेल ने तीन साल बाद आईपीएल में छक्का लगाकर एक बार फिर फ़ॉर्म में वापसी के संकेत दिए हैं.
आरसीबी के लिए इस मैच में न्यूजीलैंड के लंबे कद के तेज गेंदबाज काइल जैमिसन ने शानदार डेब्यू किया. जैमिसन ने अपने 4 ओवरों में मात्र 27 रन देकर 1 विकेट अपने नाम किया.
आईपीएल का ये मुकाबला बेहद ही रोमांचक था. अंतिम तीन ओवर में बेंगलोर को 38 रनों की जरूरत थी. विकेट पर डिविलियर्स थे. वह टीम को जीत के बिल्कुल करीब ले गए. हालांकि उनके रन आउट होते ही मैच एक बार फिर फंसता नजर आ रहा था लेकिन हर्षल पटेल ने अंतिम गेंद पर सिंगल चुराकर अपनी टीम को जीत दिला दी.
ये पहली बार हुआ है कि आरसीबी को आईपीएल के ओपनर मैच में जीत मिली है. आरसीबी ने इससे पहले 2008, 2017 और 2019 में भी सीजन का पहला मैच खेला था, लेकिन हर बार उसे हार का सामना करना पड़ा था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -