कोरोना महामारी के बीच आज से इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीज़न की शुरुआत हो रही है. इस सीज़न का पहला मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस के बीच चेन्नई में खेला जाएगा. इससे पहले जानिए कि इस लीग में किन पांच बल्लेबाज़ों ने सबसे ज्यादा छक्के लगाए हैं.


1- क्रिस गेल


वेस्टइंडीज के तूफानी बल्लेबाज़ आईपीएल के सिक्सर किंग हैं. गेल के नाम आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है. वह आईपीएल के 132 मैचों में 349 छ्क्के लगा चुके हैं. हैरानी की बात यह है कि इस रिकॉर्ड में कोई भी बल्लेबाज़ के उनके आस-पास नहीं है. गेल के नाम आईपीएल में 4772 रन हैं.


2- एबी डिविलियर्स


आईपीएल के इतिहास के सबसे सफल विदेशी बल्लेबाज़ एबी डिविलियर्स इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. एबी के नाम इस लीग के 169 मैचों में 235 छक्के हैं. उनके नाम आईपीएल में 4849 रन हैं.


3- एमएस धोनी


चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इस सूची में तीसरे स्थान पर हैं. धोनी अब तक आईपीएल में 216 छक्के लगा चुके हैं. इस लीग के 204 मैचों में धोनी के नाम 4632 रन हैं. धोनी आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी भी हैं.


4- रोहित शर्मा


मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा भी अपने बड़े छक्कों के लिए जाने जाते हैं. वह इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं. हिटमैन के बल्ले से इस लीग में अब तक 216 छक्के निकले हैं. आईपीएल में रोहित के नाम 5230 रन हैं.


5- विराट कोहली


रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली के नाम इस लीग में 201 छक्के हैं. इन पांच बल्लेबाज़ों ने ही आईपीएल के इतिहास में 200 से ज्यादा छक्के लगाए हैं. कोहली इस लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ भी हैं. किंग कोहली के नाम आईपीएल के 192 मैचों में सबसे ज्यादा 5878 रन हैं.