IPL 2021 में इन गेंदबाजों ने बेस्ट बॉलिंग स्पेल से बदल दिया था मैच का रुख, हारते-हारते जीता दिया था मुकाबला
पंजाब किंग्स के युवा गेंदबाज हरप्रीत बरार ने इस सीजन अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीता. आज हम आपको उनके एक बेहतरीन स्पेल के बारे में बताने जा रहे हैं.
IPL 2021: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 को बायो-बबल में कोविड-19 के मामले सामने आने के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने स्थगित करने का फैसला लिया. इस आईपीएल सीजन 29 मैच खेले गए. इस सीजन बल्लेबाजों ने ही नहीं बल्कि गेंदबाजों ने भी अपने प्रदर्शन से दर्शकों का दिल जीता. ऐसे में जानते हैं गेंदबाजों के बेस्ट बॉलिंग स्पेल के बारे में...
1. हरप्रीत बरार
पंजाब किंग्स के युवा गेंदबाज हरप्रीत बरार ने इस सीजन अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीता. आज हम आपको उनके एक बेहतरीन स्पेल के बारे में बताने जा रहे हैं. आईपीएल 2021 में पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच 26वां मैच खेला गया. जिसमें बरार ने 4 ओवर में 19 रन देकर 3 अहम विकेट चटकाए. इस मुकाबले में उन्हें मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया. इस मैच में पंजाब ने निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 179 रन बनाए.
हरप्रीत बरार ने अपने पहले 2 ओवर में 19 रन दिए. लेकिन उन्होंने अपने तीसरे ओवर की पहली गेंद पर बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली को बोल्ड किया और फिर दूसरी गेंद पर खतरनाक ग्लेन मैक्सवेल को आउट कर मैच का रुख पलट दिया. उनकी घातक गेंदबाजी यहीं नहीं रुकी. इसके बाद उन्होंने अपने चौथे ओवर की पहली गेंद पर एबी डिविलियर्स को आउट किया. इस मुकाबले को पंजाब ने 34 रनों से अपने नाम किया.
2. मोहम्मद सिराज
इस सीजन मोहम्मद सिराज की गेंदबाजी का अलग ही अंदाज देखने को मिला. आईपीएल 2021 में दिल्ली और बैंगलोर के बीच 22वां मैच खेला गया. ये मुकाबला काफी कड़ा और रोमांचक रहा. आरसीबी ने पहले बैटिंग करते हुए 171 रन बनाए. 172 रनों का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम को आखिरी 6 गेंदों पर 14 रनों की दरकार थी. दिल्ली की तरफ से शियरोन हेटमायर और पंत बैटिंग कर रहे थे. एक वक्त ऐसा लग रहा था कि दिल्ली ये मैच आसानी से अपने नाम कर लेगी. लेकिन अंतिम ओवर में गेंदबाजी के लिए मोहम्मद सिराज आए और दोनों खतरनाक बल्लेबाज केवल 12 रन ही बना पाए. इसी के साथ बैंगलोर ने ये मैच 1 रन से जीत लिया. आरसीबी की जीत में सिराज का अहम योगदान रहा.
3. अर्शदीप सिंह
पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल 2021 का चौथा मुकाबला खेला गया. इस मैच का आखिरी ओवर काफी रोमांचक रहा. जिसमें मैच का रुख पूरी तरह पलट गया. वानखेड़े स्टेडियम में खेले गये इस मुकाबले में पंजाब किंग्स ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 221 रन बनाए. इस मुकाबले में केएल राहुल ने 50 गेंदों पर 91 रनों की शानदार पारी खेली. 222 रनों का पीछा करने उतरी राजस्थान की टीम की तरफ से कप्तान संजू सैमसन ने 63 गेंदों पर 119 रन बनाए.
राजस्थान को जीत के लिये आखिरी ओवर में 13 रनों की आवश्यकता थी. क्रीज पर दो धाकड़ बल्लेबाज क्रिस मॉरिस और कप्तान संजू सैमसन शतक बनाकर खेल रहे थे. तभी केएल राहुल ने आखिरी ओवर में गेंद युवा गेंदबाज अर्शदीप सिंह को दी. उन्होंने ना केवल इस ओवर में 8 रन दिये बल्कि संजू सैमसन को भी आउट किया. इस सांसे थाम देने वाले मैच के हीरो अर्शदीप रहे. इस मैच में पंजाब किंग्स ने चार रनों से जीत दर्ज की.