भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर के कारण इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें एडिशन को बीच में ही रोकना पड़ा. हालांकि, भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) आईपीएल 2021 का पूरा करना के हरसंभव प्रयास कर रही है. हाल ही में खबर आई थी कि बीसीसीआई ने आईपीएल 2021 के बाकी मैचों का आयोजन करना के लिए इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड से भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली सीरीज़ निर्धारित समय से एक हफ्ता पहले शुरू करने की अपील की है. लेकिन अब इंग्लैंड बोर्ड ने इस मामले पर बड़ा अपडेट दिया है.
दरअसल, इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने आज कहा कि उसे भारतीय क्रिकेट बोर्ड से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज को आगे बढ़ाने का कोई अनुरोध नहीं मिला है, जिससे स्थगित हुए इंडियन प्रीमियर को पूरा करने के लिए एक विंडो बनाई जा सके. हालांकि, क्रिकेट वेबसाइट क्रिकइंफो में प्रकाशित एक रिपोर्ट में कल यानी गुरुवार को कहा गया था कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आईपीएल 2021 के बाकी मैचों के आयोजन के लिए सितंबर विंडो प्रदान करने के लिए टेस्ट सीरीज को एक हफ्ते पहले शुरू करने के लिए ईसीबी से संपर्क किया था.
ईसीबी के प्रवक्ता ने कहा, "हम बीसीसीआई से नियमित रूप से कई मुद्दों पर बात करते रहते हैं. खासकर ऐसे में जब हम कोविड-19 की चुनौतियों का समाधान कर रहे हैं तो बातचीत होती ही रहती है. लेकिन अभी बीसीसीआई की तरफ से तारीखों को बदलने का कोई आधिकारिक अनुरोध नहीं किया गया है."
बता दें कि आईपीएल 2021 में 31 मैच बाकी हैं और बीसीसीआई टूर्नामेंट को पूरा करने के लिए एक विंडो तलाश रही है. भारत और इंग्लैंड टेस्ट सीरीज की शुरुआत 4 अगस्त से करेगा और सीरीज 14 सितंबर को खत्म होगी. शुरुआती टेस्ट 4-8 अगस्त तक ट्रेंट ब्रिज में है. इसके बाद लॉर्डस (12-16 अगस्त), हेडिंग्ले (25-29 अगस्त), द ओवल (2-6 सितंबर) और ओल्ड ट्रैफर्ड (10-14 सितंबर) में टेस्ट होंगे.
भारतीय टीम दो जून को चार्टर फ्लाइट से इंग्लैंड के लिए रवाना होगी. जहां उसे 18-22 जून तक न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल मुकाबला खेलना है.