IPL 2021: इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 14 का दूसरा हिस्सा अगले महीने से शुरू होने जा रहा है. सीजन 14 के दूसरे हिस्से के लिए विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर जोरदार तैयारी में लगी है. आरसीबी ने अपनी टीम में एक और रिप्लेसमेंट का एलान कर दिया है. आरसीबी ने आस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज केन रिचर्डसन की जगह इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जार्ज गार्टन को टीम में शामिल किया.


गार्टन ने अभी तक इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू नहीं किया है. लेकिन घरेलू क्रिकेट में गार्टन बेहद ही शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. गार्टन ने अब तक खेले गए 38 टी20 मैचों में 44 विकेट चटकाये हैं. गेंद के अलावा गार्टन बल्ले से भी कमाल दिखाने की क्षमता रखते हैं. बतौर बल्लेबाज गार्टन का टी20 में औसत 20.77 और स्ट्राइक रेट 124.66 है.


गार्टन को पहली बार दुनिया की सबसे पॉपुलर क्रिकेट लीग आईपीएल में खेलने का मौका मिला है. गार्टन के टीम में शामिल होने की जानकारी आरसीबी ने बयान जारी कर दी है. आरसीबी ने कहा, ''जार्ज गार्टन हमारी टीम के साथ जुड़ रहे हैं. इसी के साथ ही हमारी टीम के सभी विदेशी खिलाड़ी पूरे हो गए हैं.''


आरसीबी ने बदले चार खिलाड़ी


आईपीएल 14 के दूसरे हिस्से के लिए आरसीबी की टीम के साथ जुड़ने वाले गार्टन पहले खिलाड़ी नहीं है. आरसीबी ने इससे पहले तीन और विदेशी खिलाड़ियों को टीम के साथ जोड़ा है. ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के दूसरे हिस्से के लिए उपलब्ध नहीं होने की वजह से आरसीबी के सामने खिलाड़ियों को बदलने की चुनौती खड़ी हुई.


अब तक एक बार भी खिताब नहीं जीत पाई आरसीबी ने आईपीएल 14 के पहले हिस्से में शानदार खेल दिखाया है. विराट कोहली की टीम अब तक 7 में से पांच मुकाबले जीत चुकी है. आरसीबी का प्लेऑफ में पहुंचना लगभग तय लग रहा है. आरसीबी अबुधाबी में 20 सितंबर को कोलकाता नाइट राइडर्स से भिड़ेगी.


IND Vs ENG: चेतेश्वर पुजारा पर मंडरा रहा है टीम से बाहर होने का खतरा, लारा ने बताया सुधार का तरीका