दिल्ली कैपिटल्स ने मंगलवार को एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए आईपीएल के 14वें सीजन के 13वें मुकाबले में मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस को छह विकेट से हरा दिया. मैन ऑफ द मैच लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने इस मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवरों में 24 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए. भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज ने भी मिश्रा के इस प्रदर्शन पर उनकी जमकर तारीफ की हैं. साथ हीं उन्होंने दिल्ली के लिए अपनी कप्तानी के दिनों का एक मजेदार किस्सा शेयर करते हुए बताया कि किस तरह अपनी पहली हैटट्रिक लेने के बाद अमित मिश्रा ने उनसे उनकी सैलरी बढ़ाने की बात कही थी. विरेंद्र सहवाग उस समय दिल्ली की टीम के कप्तान थे.



सहवाग ने बताया, "अमित मिश्रा एक बेहद ही शांत स्वभाव के इंसान हैं और वो सबसे बड़े आदर के साथ बात करते हैं. वो बहुत जल्दी सबके साथ घुलमिल जाते हैं. इसलिए वो टीम में सबके फेवरेट हैं. मुझे याद है जब उन्होंने 2008 के आईपीएल में अपनी पहली हैटट्रिक ली थी. मैंने तब उनसे पूछा था बताइए आपको क्या चाहिए. और उन्होंने मुझे जवाब दिया था 'वीरू भाई प्लीज मेरी सैलरी बढ़वा दीजिए.' मुझे उम्मीद है कि अब उन्हें वो सैलरी मिल रही होगी जिस से उन्हें दोबारा हैटट्रिक लेने पर इसे बढ़ाने की बात ना करनी पड़े." 


मिश्रा आईपीएल के सबसे बेहतरीन गेंदबाजों में से एक 


मिश्रा को आईपीएल के सबसे बेहतरीन गेंदबाजों में से एक बताते हुए सहवाग ने कहा, "पॉवरप्ले के दौरान वो थोड़ा नर्वस थे. लेकिन पॉवरप्ले के बाद एक बार जब फील्ड फैल जाती है, तब उनका अपनी गेंदबाजी पर नियंत्रण बेहतर हो जाता है. उन्हें पता है कि बल्लेबाजों को उनके खिलाफ रन बनाने के लिए रिस्क लेना होगा. पॉवरप्ले के बाद उन्होंने शानदार गेंदबाजी की. इसलिए वो आईपीएल के सबसे बेहतरीन गेंदबाजों में से एक हैं. स्पिनर के तौर पर उनके नाम सबसे ज्यादा विकेट हैं."


साथ ही सहवाग ने कहा, "अमित मिश्रा जानते थे कि हार्दिक स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ आक्रामक बल्लेबाजी करते हैं. इसलिए उन्होंने उनके खिलाफ बेहद ही सूझबूझ से गेंदबाजी की.  उन्होंने पांड्या को शॉट खेलने देने का जोखिम भी लिया और बेहद चतुराई से अपने मिश्रण का इस्तेमाल भी किया. मिश्रा ऐसे गेंदबाज हैं जो चुनौती पसंद करते हैं फिर चाहे सामने कोई भी बल्लेबाज हो."


यह भी पढ़ें