(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IPL 2021: हार्दिक पांड्या क्यों नहीं कर रहे गेंदबाज़ी? कोच महेला जयवर्धने ने बताई वजह
आईपीएल 2021 के दूसरे हाफ के पहले दो मैचों में नहीं खेलने के बाद मुंबई इंडियंस ने हार्दिक पांड्या को अगले मैचों में सिर्फ बल्लेबाज के तौर पर ही खिलाया है.
Mahela Jayawardene on Hardik Pandya: मुंबई इंडियंस के कोच महेला जयवर्धने ने आज कहा कि टीम हार्दिक पांड्या से आईपीएल 2021 में गेंदबाजी कराने के लिए जल्दबाजी में नहीं है, क्योंकि अगर ऐसा किया गया तो उसे परेशानी हो सकती है, जिससे आगामी 2021 टी20 विश्व कप में उसके प्रदर्शन पर असर पड़ सकता है. बता दें कि आईपीएल 2021 के दूसरे हाफ के पहले दो मैचों में नहीं खेलने के बाद मुंबई इंडियंस ने हार्दिक को अगले मैचों में सिर्फ बल्लेबाज के तौर पर ही खिलाया है.
हालांकि, हार्दिक पांड्या के आईपीएल में गेंदबाजी ना करने की वजह से टी20 विश्व कप टीम में उनके चयन पर सवाल उठाये जाने लगे हैं. दरअसल, टी20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया के एलान के बाद चीफ सेलेक्टर ने कहा था कि हार्दिक 17 अक्टूबर से संयुक्त अरब अमीरात और ओमान में होने वाले टूर्नामेंट में गेंदबाजी करने के लिये पूरी तरह से फिट हैं. लेकिन जयवर्धने को ऐसा नहीं लगता और उन्होंने कहा कि मुंबई की फ्रेंचाइजी हार्दिक के संबंध में भारतीय टीम के थिंक टैंक के साथ लगातार संपर्क में हैं.
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ होने वाले मैच से पहले वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में जयवर्धने से कहा, "उसने (हार्दिक) लंबे समय से गेंदबाजी नहीं की है. इसलिये हम हार्दिक के लिये सर्वश्रेष्ठ करने की कोशिश कर रहे हैं. हम हार्दिक के मामले में भारतीय टीम प्रबंधन से लगातार संपर्क में हैं. वह आईपीएल में गेंदबाजी करेगा या नहीं, हम प्रत्येक दिन के आधार पर इसका फैसला करेंगे. मुझे इस समय लगता है कि अगर हम उसे गेंदबाजी करने के लिये ज्यादा जोर देंगे तो वह शायद परेशानियों से जूझ सकता है."
हार्दिक ने 2019 में पीठ की सर्जरी से वापसी के बाद उतनी गेंदबाजी नहीं की है जितनी वह किया करते थे. हालांकि मार्च में इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज़ के दौरान उन्होंने नियमित रूप से गेंदबाजी की थी. लेकिन उन्होंने भारत में आईपीएल के पहले हाफ में गेंदबाजी नहीं की और संयुक्त अरब अमीरात चरण में भी गेंदबाजी में उनका इस्तेमाल नहीं किया गया है.
मुंबई का दूसरा चरण काफी खराब रहा है, जिसमें टीम ने चार में से केवल एक मैच जीता है. गत चैम्पियन टीम अभी शीर्ष चार से बाहर है और 11 मैचों में 10 अंक लेकर पांचवें स्थान पर है. जयवर्धने ने कहा, "यह मैच जीतना काफी अहम था. हम अब उतने ही उत्साहित हैं जितने टूर्नामेंट के शुरू होने के समय पर थे. हमने पिछले मैच में काफी अच्छी चीजें कीं, लेकिन अब भी काफी सुधार की जरूरत है. हमें शीर्ष चार में जगह बनाने के लिये अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेलना होगा."