IPL 2021: एमएस धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 18 अंको के साथ प्लेऑफ में क्वालीफाई कर चुकी है. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के मेंटर और चेन्नई के कैप्टन एमएस धोनी अब शार्दुल ठाकुर को मिडल ऑर्डर में बल्लेबाजी करने का मौका देंगे? ये सवाल इसलिए क्यों कि हार्दिक पांड्या चोट की वजह से आईपीएल में खेले गए मैचों में अब तक गेंदबाजी नहीं कर पाए हैं. 10 अक्टूबर तक टी-20 वर्ल्ड कप के लिए चुने गए टीम में बदलाव किए जा सकते है, और इसके लिए आईसीसी को कोई कारण भी दर्शाने की ज़रूरत नहीं है. हार्दिक को लेकर मुंबई इंडियंस के कोच महेला जयवर्धने ने कहा है कि वे हार्दिक को लेकर भारतीय टीम के साथ लगातार संपर्क में हैं.
ग्रुप लीग स्टेज में मुंबई इंडियंस के सामने आज के मुकाबले को लेकर 3 मैचे बाकी हैं. दिल्ली, राजस्थान और हैदराबाद के खिलाफ मैचों में से कोई एक या दो मुकाबलों में हार्दिक को ना सिर्फ गेंदबाजी करनी है, बल्कि चयनकर्ता और टीम मैनेजमेंट के सामने ये भी साबित करना है कि वह टी-20 वर्ल्ड कप में बल्लेबाज़ी के साथ साथ एक गेंदबाज के रूप में भी तैयार हैं.
अगर हार्दिक ऐसा नही कर पाते हैं तो स्टैंड बाई खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर के सामने टीम इंडिया का दरवाजा खुल सकता है. शार्दुल लोवर मिडिल ऑर्डर में अब तक बल्लेबाज़ी कर चुके हैं. ओवल टेस्ट में दोनों ही पारियों में शानदार बल्लेबाज़ी के बाद उनको लेकर काफी चर्चा हो रही है. अंतरराष्ट्रीय टी-20 में भी अब तक शार्दुल को जो 5 मुकाबलों में बल्लेबाज़ी के मौके मिले हैं, उसमें भी उन्होंने 197 के स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाए हैं.
गेंदबाज के तौर पर हार्दिक और शार्दुल दोनों ही काफी अच्छे हैं. हालांकि, अगर ज़रूरत पड़े तो क्या शार्दुल हार्दिक की तरह मिडल आर्डर में भी बल्लेबाज़ी कर सकते हैं. इस सवाल का जवाब मिलना अभी भी बाकी है. और क्या इसीलिए सीएसके के कप्तान और टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के मेंटर एम एस धोनी बाकी बचे मैचों में से कोई एक मुकाबले में शार्दुल को मिडल ऑर्डर में खेलने के लिए भेजेंगे?
सीएसके की टीम प्लेऑफ में जगह बना चुकी है और इसीलिए ऐसी एक्सपेरिमेंट अगर धोनी करते हैं तो आश्चर्य की बात नहीं होगी. हालांकि, इससे पहले भी एक बार 2020/21 सीजन में मुंबई की तरफ से विजय हज़ारे ट्रॉफी में शार्दुल को मिडल ऑर्डर में खेलने का मौका मिला था. नंबर 5 पर बल्लेबाज़ी करते हुए उन्होंने हिमाचल प्रदेश के खिलाफ सिर्फ 57 गेंदों पर 92 रन भी जड़े थे. अगले एक हफ्ते में पता चल जाएगा कि टी-20 वर्ल्ड कप से पहले हार्दिक पांड्या और शार्दुल ठाकुर के भविष्य का क्या होने वाला है.