IPL 2021: धोनी का ऑटोग्राफ लेकर बहुत खुश हैं यशसवी जायसवाल, चेन्नई के खिलाफ सिर्फ 19 गेंदो में जड़ा था अर्धशतक
RR vs CSK: भले ही यशसवी जायसवाल चेन्नई सुपर किंग्स की हार का कारण बने हों, लेकिन इसके बावजूद चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी ने मैच के बाद उन्हें ऑटोग्राफ दिया.
Yashasvi Jaiswal is Very Happy With MS Dhoni's Autograph: शनिवार को अबू धाबी में खेले गए आईपीएल 2021 के 47वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को सात विकेट से हरा दिया. चेन्नई ने पहले खेलते हुए 189 रन बनाए थे. इसके जवाब में राजस्थान ने 15 गेंद शेष रहते सिर्फ तीन विकेट खोकर आसानी से लक्ष्य का पीछा कर लिया. राजस्थान की इस जीत की नींव सलामी बल्लेबाज़ यशसवी जायसवाल ने रखी थी. उन्होंने सिर्फ 19 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया, जिसकी बदौलत राजस्थान ने पावर प्ले में 81 रन बनाए.
भले ही यशसवी जायसवाल चेन्नई सुपर किंग्स की हार का कारण बने हों, लेकिन इसके बावजूद चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी ने मैच के बाद उन्हें ऑटोग्राफ दिया. मैच के बाद यशस्वी ने एक वीडियो बातचीत में आईपीएल वेबसाइट को बताया कि वह अपने बल्ले पर चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का ऑटोग्राफ पाकर बहुत खुश हैं.
🚁 finished it off in style last night!#RoyalsFamily | #RRvCSK | #IPL2021 pic.twitter.com/NTYw1cIaSL
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) October 3, 2021
यशसवी जायसवाल ने कहा, "मैंने पहले विकेट को समझने की कोशिश की. हम 190 रनों का पीछा कर रहे थे तो मुझे पता था कि विकेट बल्लेबाजी के लिए शानदार होने वाला है. मैं खराब गेंदों पर रन बनाने और अपनी टीम को एक शानदार शुरुआत दिलाने की कोशिश कर रहा था. मुझे बहुत खुशी है कि मैंने मैच के बाद एम एस धोनी से ऑटोग्राफ लिया."
"We've shown what we can do". - @KumarSanga2 💗#HallaBol | #RoyalsFamily | #IPL2021 | #RRvCSK pic.twitter.com/DbnVoERDjD
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) October 3, 2021