मुंबई इंडियंस आईपीएल की सबसे अच्छी टीमों में शुमार है और अब तक कई बार खिताब अपने नाम कर चुकी है. आईपीएल 2021 में मुंबई प्लेऑफ में जगह बनाने से चूक गई थी लेकिन इस बार टीम ने कई शानदार खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ लिया है. इसके अलावा कई पुराने खिलाड़ी भी नए जोश के साथ मैदान पर उतरेंगे. आज आपको मुंबई के 5 ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बता रहे हैं, जिन पर सभी की नजरें टिकी रहेंगी.
1. मुंबई ने ईशान किशन को मेगा नीलामी में बड़ी रकम देकर एक बार फिर अपने साथ जोड़ लिया. अब तक मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करने वाले ईशान किशन इस बार मुंबई की तरफ से ओपनिंग कर सकते हैं. आईपीएल में अब तक ईशान किशन में कुल 61 मैच खेले हैं, जिनमें बेहतरीन स्ट्राइक रेट के साथ 1452 रन बनाए हैं. एक बार फिर सभी को उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है.
2. सूर्यकुमार यादव मुंबई इंडियंस के खिलाड़ियों में शुमार हैं, जो सबसे ज्यादा भरोसेमंद रहे हैं. पिछले कई सीजन से सूर्यकुमार यादव का बल्ला आईपीएल में खूब चल रहा है. एक बार फिर भी टीम के लिए बेहद अहम खिलाड़ी साबित होने वाले हैं. आईपीएल करियर में उन्होंने अब तक 115 मुकाबले खेले हैं, जिनमें 2341 रन बनाए हैं.
3. वेस्टइंडीज के दिग्गज खिलाड़ी कीरोन पोलार्ड लंबे समय से मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल में खेल रहे हैं. उन्होंने कई बार टीम को खिताब दिलाने में अहम योगदान दिया है. यही वजह है कि मुंबई ने उन्हें रिटेन करने का फैसला किया था. पोलार्ड ने अब तक आईपीएल में 178 मैच खेले हैं, जिनमें उनके बल्लेे से 3268 रन निकले हैं.
4. दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेटर डेवॉल्ड ब्रेविस को बेबी डिविलियर्स के नाम से भी जाना जाता है. ब्रेविस ने अंडर-19 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन कर सुर्खियां बटोरी थीं. उनकी बल्लेबाजी करने का अंदाज एबी डिविलियर्स ऐसा है. मुंबई ने इस युवा खिलाड़ी को 3 करोड़ रुपये की मोटी रकम में ख़रीदा है. देखने वाली बात रहेगी कि वे आईपीएल में कैसे एंट्री करेंगे.
5. सिंगापुर के क्रिकेटर टिम डेविड पर एक बार फिर सबकी निगाहें रहेंगी. पिछले सीजन में उन्हें एक मैच खेलने का मौका मिला था लेकिन वह केवल 1 रन ही बना पाए थे. इस बार मुंबई इंडियंस ने उन पर दांव लगाया है और देखने वाली बात रहेगी कि वे कैसा प्रदर्शन करेंगे.
यह भी पढ़ेंः IPL 2022 में डेब्यू कर सकते हैं ये विदेशी तेज गेंदबाज, मेगा नीलामी में मिली थी इतनी रकम
रवि शास्त्री बोले- IPL के इस सीज़न से भारत को मिलेगा भविष्य का कप्तान, तीन नाम भी लिए