Hardik Pandya: स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के लिए पिछले कुछ महीने अच्छे नहीं रहे हैं. टी20 वर्ल्ड कप-2021 में भी उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं था. हार्दिक को इसके बाद न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के लिए टीम में नहीं चुना गया. हार्दिक इस बीच अपनी फिटनेस पर काम करते रहे और अब वह फिट हैं और मैदान पर उतरने के लिए तैयार हैं. 


अपनी योजनाओं के बारे में बात करते हुए 28 वर्षीय हार्दिक पांड्या ने एक इंटरव्यू में कहा कि वह एक ऑलराउंडर के रूप में राष्ट्रीय टीम की सेवा करने के लिए दृढ़ हैं. अपनी फिटनेस स्थिति के बारे में पूछे जाने पर पांड्या ने कहा कि वह 'अच्छा और मजबूत' महसूस कर रहे हैं.


हार्दिक पांड्या ने कहा कि मैं एक ऑलराउंडर के रूप में खेलना चाहता हूं. अगर कुछ खराब होता है तो मुझे नहीं पता लेकिन मेरी तैयारी ऑलराउंडर के तौर पर खेलने को लेकर है. मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं, मजबूत महसूस कर रहा हूं और आखिरकार, समय बताएगा कि क्या होता है. 


हार्दिक पांड्या को आईपीएल की अहमदाबाद टीम का कप्तान नियुक्त किय गया है. हार्दिक मैदान पर अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी का लोहा तो मनवा चुके हैं लेकिन उनके नेतृत्व कौशल का टेस्ट बाकी है. ये देखना रोचक होगा कि हार्दिक आईपीएल-2022 में कैसी कप्तानी करते हैं. 


कप्तानी पर क्या बोले हार्दिक


हार्दिक पांड्या ने कहा कि मेरे नेतृत्व का तरीका उदाहरण स्थापित करना, संस्कृति स्थापित करना, उस रवैये को स्थापित करना है जिसके साथ टीम खेलना चाहती है. इसलिए, मेरे नेतृत्व का तरीका टीम को साथ लेकर चलने का है. हार्दिक ने कहा कि मेरी सोच बहुत जटिल नहीं है. आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि माहौल अच्छा हो और खिलाड़ी घर जैसा महसूस कर रहे हों और एक बार जब हर कोई सहज हो जाता है, तो उन्हें अपनी क्षमता का एहसास होता है. 


हार्दिक के अलावा अहमदाबाद ने राशिद खान और शुभमन गिल को भी साइन किया है. हार्दिक जहां पहले मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा थे तो राशिद खान सनराइजर्स हैदराबाद से जुड़े थे. वहीं, शुभमन गिल कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा थे. 


ये भी पढ़ें-Ravi Shastri on Team India: दक्षिण अफ्रीका में टीम इंडिया के फ्लॉप शो पर रवि शास्त्री ने दिया बयान, कहा- यह नाकामी एक...


Hardik Pandya: IPL से मालामाल हुए हार्दिक पांड्या, 7 साल में 150 गुना बढ़ गई कीमत