IPL 2022 Mega Auction, Jason Holder Can Sell The Most Expensive: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के अगले सीजन का बिगुल बज गया है. 12 और 13 फरवरी को मेगा ऑक्शन (Mega Auction) का आयोजन होगा. इससे पहले जानिए कि नीलामी में किस ऑलराउंडर को खरीदने के लिए सभी टीमों के बीच होड़ रहेगी. 


जेसन होल्डर को खरीदने के लिए अपना सबकुछ दांव पर लगा सकती हैं टीमें- (Jason Holder Base Price In IPL 2022)


वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान और दिग्गज ऑलराउंडर जेसन होल्डर को खरीदने के लिए सभी टीमें अपना सबकुछ दांव पर लगा सकती हैं. आईपीएल 2022 की नीलामी में जेसन होल्डर का बेस प्राइस 1.5 करोड़ रुपये है. जेसन होल्डर आईपीएल 2022 की नीलामी में सबसे ज्यादा कीमत में बिकने वाले खिलाड़ी भी हो सकते हैं. 


आईपीएल 2021 में ऐसा रहा था प्रदर्शन


आईपीएल के पिछले सीजन यानी आईपीएल 2021 में जेसन होल्डर ने शानदार प्रदर्शन किया था. टूर्नामेंट के आठ मैचों में होल्डर ने 16 विकेट चटकाए थे. इसके अलावा उनके बल्ले से 85 रन भी निकले थे. इस दौरान उनका सर्वाधिक स्कोर 47* रहा था. 


370 भारतीय और 220 विदेशी खिलाड़ियों पर लगेगी बोली


आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी के लिए फाइनल हुए 590 खिलाड़ियों में से 370 भारतीय और 220 विदेशी खिलाड़ी हैं. इस ऑक्शन में भारत के बाद ऑस्ट्रेलिया के सबसे ज्यादा 47 खिलाड़ीं हैं. 590 खिलाड़ियों में से 228 खिलाड़ी वे हैं जो पहले अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेल चुके हैं. वहीं, 335 खिलाड़ी ऐसे हैं, जिन्होंने अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू नहीं किया है.


यह भी पढ़ें- 


IPL Auction 2022 Live: जानें कब, कहां और कैसे देखें नीलामी का लाइव टेलीकास्ट और स्ट्रीमिंग, यहां मिलेगी पूरी डिटेल्स


IND vs WI: रोहित शर्मा ने की तारीफ तो खुशी से गदगद हुए प्रसिद्ध कृष्णा, सफलता का राज़ भी खोला