IPL 2022 Auction: 4 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकेंगी पुरानी टीमें, लखनऊ और अहमदाबाद को मिलेगा यह फायदा
IPL 2022 Auction: आईपीएल 2022 की नीलामी में किसी भी टीम को RTM (राइट टू मैच) की सुविधा नहीं मिलेगी. पहली बार इस नियम को हटाया गया है.
IPL 2022 Auction: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 14वें सीज़न यानी आईपीएल 2022 में पुरानी आठ टीमों को चार खिलाड़ियों को रिटेन करनी की अनुमति होगी. इसका मतलब है कि पुरानी आठ टीमें चार खिलाड़ियों को अपने पास बरकरार रख सकेंगी. वहीं बाकी खिलाड़ियों को उन्हें ऑक्शन पूल में भेजना होगा. हालांकि दो नई टीमें, लखनऊ और अहमदाबाद नीलामी से पहले बाकी खिलाड़ी पूल से तीन खिलाड़ियों को हासिल करने में सक्षम होंगी. यह बात एक रिपोर्ट में कही गई है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की तरफ से आईपीएल 2022 की नीलामी की आधिकारिक तारीख की घोषणा की जानी बाकी है, लेकिन खबरों के मुताबिक, दिसंबर में नीलामी का आयोजन होगा.
क्रिकेट वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो के मुताबिक, आईपीएल के अधिकारियों ने इस हफ्ते सभी फ्रेंचाइजियों के साथ अनौपचारिक बातचीत में इन नियमों को स्पष्ट किया था. वहीं इस साल की नीलामी में किसी भी टीम को RTM (राइट टू मैच) की सुविधा नहीं मिलेगी. पहली बार इस नियम को हटाया गया है.
आईपीएल 2022 की नीलामी के लिए पर्स 90 करोड़ रुपये (लगभग 1.2 करोड़ अमेरिकी डॉलर) होने की संभावना है. यह 2021 की नीलामी में 85 करोड़ रुपये था. वहीं 2018 की मेगा नीलामी में टीमों के पास 80 करोड़ रुपये थे, जिसमें से वे रिटेन किए गए खिलाड़ियों पर अधिकतम 33 करोड़ रुपये खर्च कर सकते थे. टीमों को रिटेंशन और दो राइट-टू-मैच (आरटीएम) कार्ड के संयोजन के माध्यम से पांच खिलाड़ियों को वापस खरीदने की अनुमति दी गई थी. लेकिन अब यह नियम खत्म कर दिया गया है.
रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि अगले साल कोई आरटीएम कार्ड नहीं होगा. फ्रेंचाइजी दो अलग-अलग संयोजनों को लागू करने में सक्षम होंगे, जबकि वे चार खिलाड़ियों को चुनेंगे, जिन्हें वे बनाए रखना चाहते हैं. इसमें तीन भारतीय और एक विदेशी, या दो भारतीय और दो विदेशी खिलाड़ी हो सकते हैं.